बौद्ध धर्मगुरु को मिला नया उत्तराधिकारी, 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र होगा 15वां दलाई लामा!

By एस पी सिन्हा | Updated: July 15, 2019 14:24 IST2019-07-15T14:24:26+5:302019-07-15T14:24:26+5:30

14वें दलाई लामा द्वारा 15वें दलाई लामा का चयन किये जाने की खबर से चीन सहित पूरी दुनिया में सनसनी फैल गयी है. दलाई लामा के विशेष दूत के रूप में जाने जानेवाले प्रोफेसर सामदोंग रिम्पोचे ने बताया है कि हालांकि दलाई लामा ने 2011 में ही अपने जीवन काल में उत्तराधिकारी के चयन किये जाने की बात कही थी.

new Buddhist priest, 7th class student will may be the 15th Dalai Lama! | बौद्ध धर्मगुरु को मिला नया उत्तराधिकारी, 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र होगा 15वां दलाई लामा!

बौद्ध धर्मगुरु को मिला नया उत्तराधिकारी, 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र होगा 15वां दलाई लामा!

Highlightsएक दलाई लामा के देहावसान के बाद दूसरे दलाई लामा के चयन में काफी समय का अंतर भी रहा है, तब तक यह पद रिक्त रहा है.दलाई लामा ने 2011 में ही अपने जीवन काल में उत्तराधिकारी के चयन किये जाने की बात कही थी.

बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो के बाद 15वें दलाई लामा के रूप में उत्तराधिकारी के रूप में क्या पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग क्षेत्र के रहने वाले प्रेम वांगडी व पंजूराई के सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे को 15वें दलाई लामा के रूप में चयन किया गया है?

वैसे यह अटकलें लगातार लगाई जा रही हैं कि दलाई लामा का उत्तराधिकारी कौन होंगे? इसकी अटकलें वर्षों से लगती आ रही हैं. लेकिन इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि 14वें दलाई लामा द्वारा अपने उत्तराधिकारी को चुन लिया है.

चर्चा है कि दलाई लामा ने जिसे अपना उत्तराधिकारी के रूप में चयन किया है, वह दार्जिलिंग के अनंतपुर जिले के पुट्टपर्थी साईं बाबा ट्रस्ट द्वारा संचालित एक शैक्षणिक संस्थान में सातवीं कक्षा का छात्र है. बच्चे के माता-पिता की इजाजत से उसे मैसूर के पास वैलकुप्प में विशेष प्रशिक्षण के लिए भी भेजा जा चुका है.

14वें दलाई लामा द्वारा 15वें दलाई लामा का चयन किये जाने की खबर से चीन सहित पूरी दुनिया में सनसनी फैल गयी है. दलाई लामा के विशेष दूत के रूप में जाने जानेवाले प्रोफेसर सामदोंग रिम्पोचे ने बताया है कि हालांकि दलाई लामा ने 2011 में ही अपने जीवन काल में उत्तराधिकारी के चयन किये जाने की बात कही थी. तब से यह कयास लगाया जा रहा है. 

लेकिन बौद्ध परंपरा के अनुसार अब तक जो दलाई लामा बनते आये हैं. उनका चयन पुनर्जन्म के आधार पर किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि एक दलाई लामा के देहावसान के बाद दूसरे दलाई लामा के चयन में काफी समय का अंतर भी रहा है, तब तक यह पद रिक्त रहा है. लेकिन अब उन्होंने अपना उत्तराधिकारी को चुन लिया है और उनके बाद 15वें दलाई लामा के रूप में वह सामने आयेंगे.

Web Title: new Buddhist priest, 7th class student will may be the 15th Dalai Lama!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे