पीएम मोदी के लिए अमेरिका से आ रहा है नया 'एअर इंडिया वन' विमान, मिसाइल डिफेंस सिस्टम से है लैस, जानें खासियत

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 21, 2020 20:11 IST2020-08-21T20:11:30+5:302020-08-21T20:11:30+5:30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 8,458 करोड़ रुपये की लागत लगाकर अमेरिका से वीवीआईपी (VVIP) बोइंग विमान 'एअर इंडिया वन' लाया जा रहा है। जो दिल्ली में अगले हफ्ते लैंड करेगा।

New airplane for PM Modi to land in Delhi soon; check out details Air India One planes of Boeing | पीएम मोदी के लिए अमेरिका से आ रहा है नया 'एअर इंडिया वन' विमान, मिसाइल डिफेंस सिस्टम से है लैस, जानें खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsभारत से इंडियन एयरफोर्स, एअर इंडिया के अधिकारी 'एअर इंडिया वन' विमान लेने के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं।'एअर इंडिया वन' एक बार ईंधन भराने के बाद 17 घंटे चलेगा।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नया वीवीआईपी (VVIP) बोइंग विमान 'एअर इंडिया वन' आ रहा है। यह विमान अगले हफ्ते दिल्ली में आने वाला है। इस विमान को बहुत ही हाईटेक तरीके से डिजाइन किया गया है। सरकार ने दो चौड़ी बॉडी वाले खासतौर से डिजाइन किये गये बोइंग 777-300 ER विमान ऑर्डर किए गए हैं। इसमें से एक विमान राष्ट्रपति के लिए और दूसरा प्रधानमंत्री के लिए होगा। 

रिपोर्ट के मुताबिक इस बोइंग विमान 'एअर इंडिया वन' विमान को अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल होने वाले 'एयरफोर्स वन' विमान की तर्ज तैयार किया गया है। इन दोनों विमानों की अमेरिका में खास तौर पर तैयार किया जा रहा है। जैसे ही अगले हफ्ते यह विमान भारत में लैंड करेगा वीवीआईपी बेड़े से 25 साल पुराने बोइंग 747 विमान को हटा लिया जाएगा। ये दोनों विमान भारतीय वायुसेना के पायलट चलाएंगे। 

भारत से इंडियन एयरफोर्स, एअर इंडिया और भारत सरकार के कुछ अधिकारी सुरक्षाकर्मियों के एक दल के साथ अमेरिका 'एअर इंडिया वन' लेने के लिए रवाना हो गए हैं।

प्रधानमंत्री <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/narendra-modi/'>नरेंद्र मोदी</a> (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

जानिए क्या है इस विमान की खासियत 

1- 'एअर इंडिया वन' विमान एडवांस और सिक्योर कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस है। 

2- इस विमान के ऑडियो-वीडियो संचार को टेप या हैक नहीं किया जा सकता है। 

3-इस विमान को 8,458 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा गया है और दोनों विमान का बाहरी सतह किसी किले की तरह मजबूत है। 

4- 'एअर इंडिया वन' विमान में अपना मिसाइल डिफेंस सिस्टम, सेल्फ प्रोटेक्शन सूट है। 

5-इस विमान के अंदर कॉन्फ्रेंस रूम, VVIP यात्रियों के लिए एक ​केबिन, एक मेडिकल हॉल और अन्य स्टाफ के लिए सीटें होंगी। 

6- 'एअर इंडिया वन' विमान को AI-1 or AICOO1 भी कहा जाता है। 

7-इस विमान में एक खास तौर का साइन बना होता है, जिसका मतलब होता है कि इस विमान में राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री सवार हैं। इस विमान पर अशोक चक्र के साथ भारत और इंडिया भी ​लिखा होगा। 

8- एक बार ईंधन भराने के बाद यह विमान 17 घंटे चलेगा। भारत के पास अभी जो विमान है, वह 10 घंटे तक ही लगातार उड़ सकते हैं। 

Web Title: New airplane for PM Modi to land in Delhi soon; check out details Air India One planes of Boeing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे