कोलकाता में अब तोड़ी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा, शिकायत दर्ज

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 3, 2018 13:20 IST2018-05-03T13:17:40+5:302018-05-03T13:20:24+5:30

महान पुरुषों की मूर्तियां तोड़ने की शुरुआत तब हुई थी, जब  त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों के बाद और वाम शासन के खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने वहां पर लेनिन की मूर्ति तोड़ दी थी।

Netaji Subhas Chandra Bose statue vandalised by miscreants in Kolkata | कोलकाता में अब तोड़ी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा, शिकायत दर्ज

कोलकाता में अब तोड़ी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा, शिकायत दर्ज

कोलकाता, 3 मईः देश में महान पुरुषों की मूर्तियां तोड़ने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब ताजा मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सामने आया है, जहां इस बार असमाजिक तत्वों द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई गई है, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़ें-यूपी: जिला प्रशासन ने बाबासाहब आंबेडकर की तोड़ी गई प्रतिमा की जगह लगवाई नई मूर्ति, लेकिन रंग हुआ नीला से भगवा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबित, यह मूर्ति कोलकाता जिले के नारकेलडांगा क्षेत्र में लगी हुई है, जिसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच की जा रही है। 



आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है कि महान पुरुषों की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया हो। इससे पहले भी कईयों मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया है। पश्चिम बंगाल में भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की प्रतिमा को तोड़ा गई थी। रामनवमी की रैली में भड़की हिंसा के बाद अबुल कलाम आजाद की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई थी। पश्चिम बंगाल में  श्यामा प्रसाद मुखर्जी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति के साथ भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया था।

ये भी पढ़ें-मूर्ति तोड़ने की घटनाओं की हर तरफ आलोचना, मोदी-शाह बोले बर्दाश्त नहीं

इस घटना की शुरुआत तब हुई थी, जब  त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों के बाद और वाम शासन के खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने वहां पर लेनिन की मूर्ति तोड़ दी थी। इसके अलावा तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में समाज सुधारक ईवीआर रामास्वामी 'पेरियार' की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था। वहीं, उत्तर प्रदेश के दुगरैया गांव में बाबा साहेब की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दी दिया था, जिसके बाद बिगड़ते माहौल को देखते हुए प्रशासन ने नई मूर्ति मंगवाकर स्थापित की थी।

ये भी पढ़ें-राजस्थान में तोड़ी गई बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति, केस दर्ज

वहीं, राजस्थान के अरचोल में बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। यहां अज्ञात लोगों ने बाबा साहेब की मूर्ति को तोड़ दिया था। साथ ही साथ सूबे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।  

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Netaji Subhas Chandra Bose statue vandalised by miscreants in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे