मूर्ति तोड़ने की घटनाओं की हर तरफ आलोचना, मोदी-शाह बोले बर्दाश्त नहीं

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 7, 2018 01:51 PM2018-03-07T13:51:35+5:302018-03-07T13:51:35+5:30

 'पेरियार' की मूर्ति तोड़े जाने पर कमल हासन कहा कि तमिलनाडु के लोग पेरियार की मूर्ति और उनकी विचारधारा को प्रटेक्ट करने की ताकत रखते हैं।

Political leaders condemn Statue destroying incidents | मूर्ति तोड़ने की घटनाओं की हर तरफ आलोचना, मोदी-शाह बोले बर्दाश्त नहीं

मूर्ति तोड़ने की घटनाओं की हर तरफ आलोचना, मोदी-शाह बोले बर्दाश्त नहीं

त्रिपुरा, तमिलनाडु और फिर कोलकाता में मूर्ति तोड़ने की घटनाओं की चौतरफा निंदा की जा रही है। उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडु ने विचारधारा के लिए किसी मूर्ति को तोड़ने वालों को 'पागल' कहा है। उन्होंने कहा कि मूर्ति तोड़ने वाले मैड हैं और हंगामा करने वाले बैड। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि हम मूर्ति तोड़ने की घटनाओं का समर्थन नहीं करते। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मूर्ति तोड़ने की घटनाओं पर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। इस संबंध में उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात करके दिशा निर्देश दिए। इस मसले पर राज्यसभा में भी हंगामा किया गया।

यह भी पढ़ेंः- मूर्ति तोड़ने की घटनाओं से पीएम नरेंद्र मोदी नाराज, सख्त एक्शन के निर्देश

मूर्ति के बदले मूर्ति तोड़ीः किसने क्या कहा?

अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने पर कहा, 'पेरियार की मूर्ति के लिए पुलिस लगाने की जरूरत नहीं है। तमिलनाडु के लोग पेरियार की मूर्ति और उनकी विचारधारा बचाने की ताकत रखते हैं। मूर्ति तोड़ने की घटना प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने की एक साजिश है।'


गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं ऐसे कृत्य में शामिल लोगों और पार्टियों से इसे बंद करने की अपील करता हूं। ऐसी घटनाएं कतई सही नहीं ठहराई जा सकती।

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हम एक लोकतंत्र में रहते हैं जहां कई तरह की विचारधाराएं हैं। यहां ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं।

पश्चिम बंगाल के मंत्री सोवादेब चटोपाध्याय का कहना है कि मूर्ति के बदले मूर्ति तोड़ना कतई सभी नहीं है। हम इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और मूर्ति की मरम्मत कराई जा रही है।

कहां तोड़ी गई मूर्तियां?

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद हिंसा और मूर्ति तोड़ने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। त्रिपुरा में रूसी क्रांति के नायक व्लादिमिर लेनिन की प्रतिमा गिराए जाने के बाद तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में समाज सुधारक ईवीआर रामास्वामी 'पेरियार' की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया। कोलकाता के कालीघाट में जनसंघ नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा तोड़ी गई।

बीजेपी नेता ने की थी भड़काऊ पोस्ट

तमिलनाडु में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने फेसबुक पोस्ट लिखा था जिसमें पेरियार की प्रमिमा गिराने के लिए उकसाया गया था। बीजेपी नेता एच राजा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था 'लेनिन कौन है तथा लेनिन और भारत के बीच क्या संबंध है? भारत और कम्युनिस्टों के बीच क्या संबंध है? आज त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति हटाई गई और कल तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति होगी। ' हालांकि बाद में इस पोस्ट को हटा दिया गया।

मूर्ति तोड़ने की घटना के बाद तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीजेपी ऑफिस पर पेट्रोल बम से हमला किया गया है। घटना बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे की है। हालांकि इस हमले में किसी की घायल होने की कोई खबर नहीं है। इस पूरी घटना का वीडियो  कोयंबटूर के चिथापुडुर के कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।  फिलहाल भाजपा नेताओं ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Web Title: Political leaders condemn Statue destroying incidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे