बंगाल में रेलगाड़ी से आने वालों के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जरूरी : रेलवे

By भाषा | Updated: May 6, 2021 19:29 IST2021-05-06T19:29:49+5:302021-05-06T19:29:49+5:30

Negative RT-PCR report required for those coming by train in Bengal: Railways | बंगाल में रेलगाड़ी से आने वालों के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जरूरी : रेलवे

बंगाल में रेलगाड़ी से आने वालों के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जरूरी : रेलवे

नयी दिल्ली, छह मई पश्चिम बंगाल में रेलगाड़ी से आने वाले लोगों के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आवश्यक है। रेलवे ने राज्य के मुख्य सचिव के आदेश का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है जहां आने के लिए यात्रियों को नेगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट साथ में रखना अनिवार्य है।

रेलवे ने राज्य सरकार के आदेश का हवाला देते हुए कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव ने आदेश जारी किया है... लंबी दूरी की रेलगाड़ियों से आने वाले यात्रियों और दूसरे राज्यों से आने वाली बसों के यात्रियों के लिए भी आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट रखना अनिवार्य है।’’

राज्य सरकार के आदेश का जिक्र करते हुए रेलवे ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल आने वाले यात्रियों से इस तरह की रिपोर्ट के बगैर आने की उम्मीद नहीं की जाती है। इस सिलसिले में औचक जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट की प्रामाणिकता की भी पड़ताल की जाएगी।’’

पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Negative RT-PCR report required for those coming by train in Bengal: Railways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे