NEET-UG Row: सीबीआई ने NTA ट्रंक से प्रश्नपत्र चुराने वाले 2 लोगों को किया गिरफ्तार

By आकाश चौरसिया | Updated: July 16, 2024 17:23 IST2024-07-16T16:54:12+5:302024-07-16T17:23:29+5:30

NEET-UG Row: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नीट-यूजी प्रश्न पत्र एनटीए ट्रंक से चोरी के आरोप में मंगलवार को मामले में 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि मामले में 15 जुलाई को नीट-यूजी पेपर लीक केस में सीबीआई ने देर शाम हजारीबाग शहर के 1 गेस्ट हाउस में छापा मारकर संचालक राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार किया।

NEET-UG Row CBI arrested 2 people who stole question paper from NTA trunk | NEET-UG Row: सीबीआई ने NTA ट्रंक से प्रश्नपत्र चुराने वाले 2 लोगों को किया गिरफ्तार

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय जांच ब्यूरो ने एनटीए ट्रंक से प्रश्न पत्र चोरी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार कियाहालांकि, इससे पहले सोमवार को एक गेस्ट हाउस संचालक को हिरासत में लिया था अभी तक धोखाधड़ी मामले में एक दर्जन लोगों को सीबीआई ने पकड़ा है

NEET-UG Row: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट-यूजी प्रश्न पत्र एनटीए ट्रंक से चोरी के आरोप में मंगलवार को मामले में 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ट्रंक से NEET-UG का पेपर चुरा लिए थे।

पटना से पंकज कुमार और हजारीबाग से राजू सिंह को केंद्रीय एजेंसी (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया। इस बात की जानकारी इंडिया टुडे के जरिए सामने आई है। दोनों के ऊपर प्रश्न पत्र चोरी करने और इस पेपर को सर्कुलेट करने का आरोप लगा है।

पिछले महीने में सीबीआई ने इस केस में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसका नाम राकेश रंजन उर्फ रॉकी थी, वो बिहार के नालंदा का रहने वाला था। राकेश रंजन को लेकर माना जा रहा था कि नीट पेपर लीक मामले में वो एक बड़ा मुख्य प्लेयर था। सीबीआई ने जाल बिछाया और रंजन को गिरफ्तार करने के लिए पटना और कोलकाता में चार स्थानों पर छापेमारी की। 

बड़े पैमाने पर राजनीतिक तूफान खड़ा करने वाली साजिश का पर्दाफाश करने के लिए एजेंसी ने अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस केस में परत दर परत तब खुलना शुरू हुई, जब एकाएक 67 बच्चों के 720 में से 720 अंक और समय से पहले रिजल्ट आ गया। जो पूरी तरह से एग्जाम देने वाले छात्रों के बीच हड़कंप पैदा करने वाला था। फिर, धीरे-धीरे देश के कोने-कोने में छात्रों ने आवाज उठानी शुरू की। फिर मामला कोर्ट में पहुंचा, इस क्रम में मामले की तपन को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीआई को आगे की जांच के लिए सौंप दिया था।  

सीबीआई ने आज की कार्रवाई से पहले 28 जून को हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एवं एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल मो. इम्तियाज और एक दैनिक अखबार के पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया था। वहीं, 15 जुलाई को नीट-यूजी पेपर लीक केस में सीबीआई ने सोमवार देर शाम हजारीबाग शहर के एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर संचालक राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार किया।

Web Title: NEET-UG Row CBI arrested 2 people who stole question paper from NTA trunk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे