NEET UG Re-exam: पेपर लीक विवाद के बीच 1,563 अभ्यर्थी की आज मेडिकल प्रवेश परीक्षा, इस तारीख को नतीजे
By आकाश चौरसिया | Updated: June 23, 2024 09:52 IST2024-06-23T09:37:37+5:302024-06-23T09:52:09+5:30
NEET UG retest today: 1563 अभ्यर्थी एक बार फिर से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक (एनईईटी-यूजी) की परीक्षा आज है। इन सभी के स्कोरकार्ड्स को एनटीए ने निरस्त कर दिया था।

फाइल फोटो
NEET UG retest today: करीब 1563 अभ्यर्थी एक बार फिर से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक (एनईईटी-यूजी) की परीक्षा आज यानी 23 जून को देने जा रहे हैं। इसमें वे सभी कैंडिडेट्स शामिल हैं, जिनके नेशनल टेस्ट एजेंसी ने स्कोरकार्ड्स को निरस्त कर दिया गया था।
इन छात्रों को भारत भर के छह केंद्रों में परीक्षा देर से शुरू होने के कारण और कम समय मिलने के ऐवज में ग्रेस मार्क्स आवंटित किए गए थे। मेघालय, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और गुजरात में एक-एक परीक्षा केंद्र समय पर परीक्षा शुरू करने में विफल रहे, जबकि चंडीगढ़ में दो केंद्र में ऐसा हुआ, जहां परीक्षा अपने निर्धारित समय के बाद शुरू हुई।
13 जून को, एनटीए ने अपनी अधिसूचना में कहा कि प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 23 जून, रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे के बीच फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। परिणाम अस्थायी रूप से 30 जून के लिए निर्धारित है।
उसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि जो उम्मीदवार दोबारा परीक्षा देने का विकल्प चुनेंगे, दोबारा परीक्षा में उनके वास्तविक अंक ही उनका अंतिम परिणाम माने जाएंगे। इस प्रकार, उनके द्वारा प्राप्त किए गए पिछले यानी 5 मई को दिए एग्जाम के रिजल्ट पूरी तरह से अमान्य माने जाएंगे।
4 जून को परिणाम घोषित होने के बाद, कथित अनियमितताओं, पेपर लीक के आरोपों को लेकर उम्मीदवारों ने देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए। एनटीए के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि सात केंद्रों पर दोबारा परीक्षा होनी है, जिनमें से छह नए हैं। एनटीए और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी इन केंद्रों की निगरानी करेंगे।
परीक्षा से पहले केंद्र ने लिए 2 बड़े फैसले
NEET-UG एग्जाम विवाद के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार रात 9 बजे NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह को हटाया गया। अब एनटीए के नए डीजी प्रदीप सिंह खरोला नियुक्त किए गए।
दूसरी तरफ, केंद्र सरकार ने NEET-UG एग्जाम में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच CBI को सौंप दी है। शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार देर रात इसकी घोषणा की।