NEET UG 2024 Retest: किसी भी छात्र को नहीं मिले पूरे अंक, अब 67 की जगह 61 अभ्यर्थी बने टॉपर
By आकाश चौरसिया | Updated: July 1, 2024 15:25 IST2024-07-01T15:20:07+5:302024-07-01T15:25:29+5:30
NEET UG 2024 Retest: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए हुए रिटेस्ट परिणाम आज जारी कर दिए हैं। इस दौरान ये भी सामने आया कि दोबारा हुई परीक्षा में सिर्फ 61 छात्रों ने टॉप किया। जबकि, पिछली बार के रिजल्ट में एक साथ 67 बच्चे टॉपर बने थे।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
NEET UG 2024 Retest:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए हुए रिटेस्ट के परिणाम रविवार को देर रात जारी कर दिए थे। हालांकि, दोबारा से हुई परीक्षा करीब 1563 कैंडिडेट्स को सम्मलित करते हुए थी, जिन्हें देरी के चलते अतिरिक्त समय न मिलने के कारण ग्रेस मार्क देकर पास किया गया था। एनटीए के द्वारा नीट-यूजी 2024 की परीक्षा पहले बीती 5 मई को हुआ था।
दोबारा से हुए एनटीए के द्वारा एग्जाम में 1563 उम्मीदवारों में से सिर्फ 813 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें छत्तीसगढ़ के सात केंद्र, हरियाणा के सात, हरियाणा के सात और मेघालय के सात परीक्षा केंद्र शामिल हैं। हालांकि, सामने आए नतीजों में से 813 में से किसी को भी 23 जून को हुए एग्जाम में पूरे में से पूरे मार्क नहीं मिले। इसी के साथ टॉपर्स की रैकिंग पर भी असर पड़ा और अब यह सीधे 67 कैंडिडेट्स की जगह 61 जा पहुंची है।
जिन भी स्टूडेंट्स ने इस रिटेस्ट को नहीं दिया, उन्हें उनके ओरिजनल स्कोर के आधार पर काउंसलिंग की जाएगी और इसमें ग्रेस मार्क को नहीं जोड़ा जाएगा। शामिल हुए 813 कैंडिडेट्स में से 6 हरियाणा से थे, जिन्होंने पहले आए परिणामों में 720 में से 720 अंक प्राप्त किए। सरकारी अधिकारी ने बताया कि दोबारा से हुई परीक्षा में किसी को भी 720 में से 720 अंक प्राप्त नहीं हुए।
एक अधिसूचना में, एनटीए ने कहा, "अब यह सूचित किया गया है कि एनईईटी (यूजी) 2024 के सभी उम्मीदवारों (23 जून 2024 को पुन: परीक्षा में उपस्थित होने वाले 1563 उम्मीदवारों सहित) के संशोधित स्कोर कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। और सभी कैंडिडेट्स अपने स्कोर को ( https://exams.nta.ac.in/NEET/) पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और अपने संबंधित संशोधित स्कोर कार्ड देख/डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं।'