NEET UG 2023: रजिस्ट्रेशन कैसे करें, यहां जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 21, 2023 05:58 PM2023-04-21T17:58:44+5:302023-04-21T18:08:50+5:30

NEET UG 2023: NEET UG परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित करायी जाती है।

NEET UG 2023 How to register, know everything here mbbs bds nta exam 7 may 2023 | NEET UG 2023: रजिस्ट्रेशन कैसे करें, यहां जानें सबकुछ

आवेदन करने के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु भी तय की गयी है जो कि 17 वर्ष है।

Highlightsपरीक्षा को पास करने वाले छात्र MBBS और BDS जैसे कोर्सेज़ में दाख़िला ले सकते हैं। NEET UG 2023 की परीक्षा 7 मई 2023 (Sunday) को आयोजित करायी जा रही है।आवेदन करने के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु भी तय की गयी है जो कि 17 वर्ष है।

मुंबईः नीट यूजी को लेकर छात्रों में उत्साह तेज है। जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं, ध्यान रहे कि यह सुविधा अंतिम बार उपलब्ध करायी जा रही है। इसलिए, सभी छात्र आवेदन पत्र बिना कोई गलती किए ध्यानपूर्वक भरें। आवेदन पत्र में करेक्शन की सुविधा 10 अप्रैल 2023 को बंद कर दी गयी है।

अब जो भी छात्र आवेदन कर रहें हैं, कोई भी गलती करने से बचें। इसके बाद किसी भी छात्र को करेक्शन की सुविधा नही दी जाएगी। NEET UG परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित करायी जाती है।

इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र MBBS और BDS जैसे कोर्सेज़ में दाख़िला ले सकते हैं। NEET UG 2023 की परीक्षा 7 मई 2023 (Sunday) को आयोजित करायी जा रही है जो की पेन और पेपर पर आधारित होगी।

जानिए कैसे करें NEET 2023 के लिए रेजिस्ट्रेशन:

• ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।

• ‘NEET 2023 Registration’ लिंक पर क्लिक करें।

• ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर के माध्यम से खुद को रजिस्टर करें।

• रेजिस्टर्ड अभ्यर्थी लॉगिन डिटेल्ज़ डालकर लॉगिन कर सकते हैं।

• अब यूज़र आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

• आवेदन पत्र भरें और डॉक्युमेंट सही फ़ॉर्मैट में अपलोड कर दें।

• अब, आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।

• आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ज़रूर ले लें।

देखें NEET 2023 पात्रता से जुड़ी कुछ जानकारी:https://www.sarvgyan.com/articles/neet-2023 

छात्र जो 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं या इस वर्ष परीक्षा दे रहे हैं, वे ही NEET 2023 परीक्षा को देने योग्य हैं। साथ ही छात्रों को कुछ विषयों जैसे – भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान/ जैव तकनीकी और अंग्रेजी में भी पास होना अनिवार्य है।

NEET 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्रों को 12वीं कक्षा में 50% अंकों (40% SC/ ST व 45% PWD) के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु भी तय की गयी है जो कि 17 वर्ष है।

Web Title: NEET UG 2023 How to register, know everything here mbbs bds nta exam 7 may 2023

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे