NEET Result 2021 Updates: जल्द जारी होगा NTA NEET Result, नंबर देखने के लिए nta.nic.in पर क्लिक करें
By उस्मान | Updated: October 30, 2021 13:01 IST2021-10-30T12:54:02+5:302021-10-30T13:01:30+5:30
करीब 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को नीट रिजल्ट 2021 का इंतजार है

नीट 2021 रिजल्ट
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) का परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। जिन छात्रों ने 12 सितंबर को मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी थी, वो आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं। नीट रिजल्ट 2021 के साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अंतिम उत्तर कुंजी भी प्रकाशित करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने 28 अक्टूबर को एनटीए को नीट रिजल्ट 2021 घोषित करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने 28 अक्टूबर को एनटीए को नीट रिजल्ट 2021 घोषित करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें हाई कोर्ट ने कहा था कि दो आवेदक का पहले दोबारा एग्जाम ले और फिर रिजल्ट घोषित किया जाए। इस फैसले को एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी रिजल्ट 2021 को घोषित करने की छूट 28 अक्टूबर 2021 को सम्बन्धित याचिका की सुनवाई के दौरान एनटीए को दे दी थी। इस याचिका दो दिन चली सुनवाई में एनटीए ने शीर्ष अदालत तो सूचित किया था कि नीट रिजल्ट 2021 घोषित किये जाने के लिए तैयार है और मामले में न्यायालय के आदेश बाद घोषणा की जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि नीट 2021 रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए परिणामों को लेकर अपडेट आज जारी किया जा सकता है।
कैसे देखें नीट रिजल्ट 2021
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2021 को लेकर अपडेट परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। साथ ही, एजेंसी द्वारा परिणामों की घोषणा को लेकर अपडेट रिजल्ट पोर्टल, ntaresults.nic.in पर भी जारी किया जा सकता है।