संसद के बाहर गिरफ्तार हुईं नीलम आजाद ने किसानों और पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था, घरवालों ने दी जानकारी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 13, 2023 09:23 PM2023-12-13T21:23:09+5:302023-12-13T21:24:46+5:30

राम निवास ने बताया कि वह परसों हमसे मिलने आई थी और कल यह कहकर चली गई कि वह हिसार जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि हाल के दिनों में उसने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था और किसानों के विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था।

Neelam Azad arrested outside the Parliament also took part in the protest by farmers and wrestlers | संसद के बाहर गिरफ्तार हुईं नीलम आजाद ने किसानों और पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था, घरवालों ने दी जानकारी

नीलम आज़ाद के बारे में कुछ चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं

Highlightsनीलम आज़ाद के बारे में कुछ चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैंकिसानों के विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था हाल के दिनों में उसने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था

नई दिल्ली : संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गिरफ्कार की गई नीलम आज़ाद के बारे में कुछ चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। नीलम हरियाणा के जींद जिले के घसो खुर्द गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई हिसार से पूरी की है। उनके छोटे भाई ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की। संसद सुरक्षा उल्लंघन की आरोपी नीलम के छोटे भाई राम निवास ने बताया कि हमें कोई सुराग नहीं था कि वह दिल्ली गई थी। हमें बस इतना पता था कि वह अपनी पढाई के लिए हिसार में थी।

राम निवास ने बताया कि वह परसों हमसे मिलने आई थी और कल यह कहकर चली गई कि वह हिसार जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि हाल के दिनों में उसने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था और किसानों के विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था।

हरियाणा में जिंद की रहने वाली नीलम की मां ने कहा कि वह बेरोजगारी को लेकर चिंतित थी। मैंने उससे बात की थी, लेकिन उसने मुझे दिल्ली के बारे में कभी कुछ नहीं बताया। वह मुझसे कहती थी वह इतनी उच्च योग्य है लेकिन उसके पास कोई नौकरी नहीं है, इसलिए मर जाना बेहतर है।

नीलम के छोटे भाई ने कहा कि हमें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली गई है हमें जानकारी थी कि वह अपनी पढ़ाई के लिए हिसार में है। वह सोमवार हमसे मिलने आई थी और कल लौटी है। वह BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और NET उत्तीर्ण किया है। कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था और किसानों के विरोध प्रदर्शन में भी भाग लिया था।

बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक संसद की सुरक्षा में सेंध सुनियोजित थी। 6 आरोपी एक-दूसरे को 4 साल से जानते थे, कुछ दिन पहले रची थी साजिश, टोह ली थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी 6 आरोपी संसद भवन के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन केवल 2 लोग ही दर्शक दीर्घा पास हासिल कर सके थे। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या 6 आरोपियों को किसी व्यक्ति या संगठन ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का निर्देश दिया था। लिस सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस की टीम छठे आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Web Title: Neelam Azad arrested outside the Parliament also took part in the protest by farmers and wrestlers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे