क्वाड समूह से अधिक लाभ लेने की जरूरत, सरकार फायदों की जानकारी दे: कांग्रेस

By भाषा | Updated: March 12, 2021 20:21 IST2021-03-12T20:21:51+5:302021-03-12T20:21:51+5:30

Need to get more benefits from quad group, government should inform about the benefits: Congress | क्वाड समूह से अधिक लाभ लेने की जरूरत, सरकार फायदों की जानकारी दे: कांग्रेस

क्वाड समूह से अधिक लाभ लेने की जरूरत, सरकार फायदों की जानकारी दे: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 12 मार्च कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि भारत को क्वाड समूह से अधिक लाभ लेने की जरूरत है तथा सरकार को इससे होने वाले फायदों के बारे में देश को अवगत कराना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन के साथ चार देशों वाले समूह क्वाड के नेताओं के पहले डिजिटल सम्मेलन में भाग लेंगे।

सूत्रों ने बताया कि क्वाड समूह के नेताओं की इस बैठक में कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षित, सस्ते टीके निर्यात करने में भारत की निर्माण क्षमता बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा होगी ।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक क्वाड समूह की बात है तो यह नहीं पता कि चारों (देशों) में किस देश को सबसे ज्यादा फायदा होगा...सरकार को इस समूह से होने वाले फायदे की जानकारी देश के साथ साझा करनी चाहिए।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमें क्वाड से अधिक लाभ हासिल करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to get more benefits from quad group, government should inform about the benefits: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे