कोविड-19 टीका ले चुके व्यक्तियों में से करीब 16 प्रतिशत हुए संक्रमित: अध्ययन

By भाषा | Published: May 5, 2021 07:51 PM2021-05-05T19:51:20+5:302021-05-05T19:51:20+5:30

Nearly 16 percent of the individuals who took the Kovid-19 vaccine were infected: study | कोविड-19 टीका ले चुके व्यक्तियों में से करीब 16 प्रतिशत हुए संक्रमित: अध्ययन

कोविड-19 टीका ले चुके व्यक्तियों में से करीब 16 प्रतिशत हुए संक्रमित: अध्ययन

नयी दिल्ली, पांच मई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ऐसे 113 स्वास्थ्य कर्मियों पर एक अध्ययन किया गया जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ली थी और इसमें से 18 जांच में संक्रमित पाये गए लेकिन एक को छोड़कर बाकी सभी में हल्के लक्षण थे

यह अध्ययन, तीन मई को पत्रिका ‘डायबिटीज एंड मेटाबोलिक सिंड्रोम: क्लीनिकल रिसर्च एंड रिव्यूज़’ में प्रकाशित हुआ था। यह अध्ययन दिल्ली में ‘फोर्टिस सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फ़ॉर डायबिटीज़, मेटाबोलिक डिज़ीज़ एंड एंडोक्रिनोलॉजी’ के कर्मियों पर किया गया।

फोर्टिस, नेशनल डायबिटीज, ओबेसिटी एंड कोलेस्ट्रोल फाउंडेशन और नयी दिल्ली स्थित डायबिटीज फाउंडेशन (इंडिया) के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए इस अध्ययन में डॉक्टरों, पोषण विशेषज्ञ, नर्स, पैरामेडिकल कर्मियों और रखरखाव कर्मियों को शामिल किया गया।

अध्ययन में शामिल 113 में से 107 को टीके की दूसरी खुराक मिली थी।

यदि इसे प्रतिशत के रूप में देखा जाए तो अध्ययन में पाया गया कि टीका ले चुके व्यक्तियों में से 15.9 प्रतिशत (18 व्यक्तियों) में संक्रमण हुआ और 95 प्रतिशत में हल्के लक्षण थे।

अध्ययनकर्ताओं के अनुसार एक व्यक्ति को छोड़कर बाकी किसी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearly 16 percent of the individuals who took the Kovid-19 vaccine were infected: study

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे