एनडीएमसी ने 31 मार्च तक सड़कों की खुदाई पर पाबंदी लगाई

By भाषा | Updated: February 10, 2021 16:25 IST2021-02-10T16:25:19+5:302021-02-10T16:25:19+5:30

NDMC prohibits excavation of roads till 31 March | एनडीएमसी ने 31 मार्च तक सड़कों की खुदाई पर पाबंदी लगाई

एनडीएमसी ने 31 मार्च तक सड़कों की खुदाई पर पाबंदी लगाई

नयी दिल्ली, 10 फरवरी नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने क्षेत्रों में आपात मरम्मत और रख-रखाव के काम को छोड़कर सड़कों की खुदाई पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है।

मुख्य अभियंता संजय गुप्ता ने एक आदेश में कहा, ''आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर नौ फरवरी से 31 मार्च तक आपात मरम्मत और रखरखाव कार्यों को छोड़कर सड़कों की खुदाई पर पाबंदी लगा दी गई है।''

एनडीएमसी के इलाकों में केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों तथा शीर्ष उद्योगपतियों के आवास और संसद भवन, सभी मंत्रियों के कार्यालय, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय के न्यायधीशों, वरिष्ठ नौकरशाहों और सैन्य अधिकारियों के आवास आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDMC prohibits excavation of roads till 31 March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे