एनसीपीसीआर ने निर्वाचन अधिकारियों से कहा: चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए

By भाषा | Updated: March 25, 2021 22:10 IST2021-03-25T22:10:56+5:302021-03-25T22:10:56+5:30

NCPCR told election officials: Children should not be used in campaigning | एनसीपीसीआर ने निर्वाचन अधिकारियों से कहा: चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए

एनसीपीसीआर ने निर्वाचन अधिकारियों से कहा: चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए

नयी दिल्ली, 25 मार्च राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने निर्वाचन अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों में प्रचार अभियान के लिए बच्चों का किसी तरह से इस्तेमाल नहीं हो।

आयोग ने पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में निर्वाचन अधिकारियों को भेजे परामर्श में कहा है कि उसके पास कई ऐसी शिकायतें आई हैं कि इन राज्यों में चुनाव प्रचार से जुड़ी गतिविधियों में बच्चों को शामिल किया जा रहा है जो बाल अधिकारों का हनन है।

उसने कहा, ‘‘ऐसी शिकायतों को देखने के बाद आयोग का मानना है कि चुनावों के दौरान नारेबाजी, पर्चे बांटने और प्रचार अभियान में बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आयोग ने अतीत में ऐसी शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लिया है और कार्रवाई की अनुशंसा भी की है।’’

एनसीपीसीआर ने निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि वो यह सुनिश्चित करें कि इन चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान बच्चों का किसी तरह से इस्तेमाल नहीं हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCPCR told election officials: Children should not be used in campaigning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे