एनसीपीसीआर ने दलित बच्ची के बलात्कार-हत्या मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Updated: August 4, 2021 11:29 IST2021-08-04T11:29:14+5:302021-08-04T11:29:14+5:30

NCPCR seeks police report in rape-murder case of Dalit girl | एनसीपीसीआर ने दलित बच्ची के बलात्कार-हत्या मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी

एनसीपीसीआर ने दलित बच्ची के बलात्कार-हत्या मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी

नयी दिल्ली, चार अगस्त राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में नौ साल की एक दलित बच्ची के बलात्कार एवं हत्या मामले में दिल्ली पुलिस से विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

पुलिस के मुताबिक संदिग्ध परिस्थितियों में दलित बच्ची की मौत हो गयी। उसके मां-बाप ने आरोप लगाया कि बच्ची से बलात्कार हुआ और उसके शव को श्मशान के पुजारी ने जबरदस्ती जला दिया। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को लिखे पत्र में एनसीपीसीआर ने मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

एनसीपीसीआर ने मंगलवार को जारी पत्र में कहा है, ‘‘आपसे अनुरोध है कि मामले में जांच कर यह सुनिश्चित करें कि पीड़िता की पहचान उजागर ना हो और 48 घंटे के भीतर संबंधित दस्तावेजों के साथ मामले की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।’’

एनसीपीसीआर ने पीड़िता की उम्र का प्रमाण, प्राथमिकी की प्रति, अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट की प्रति, प्राथमिकी में नामजद कथित आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई और आरोपपत्र की प्रति मांगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCPCR seeks police report in rape-murder case of Dalit girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे