महाराष्ट्र के बाद झारखंड चुनाव पर टिकी NCP की नजर, 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला

By एस पी सिन्हा | Published: October 28, 2019 06:01 PM2019-10-28T18:01:47+5:302019-10-28T18:01:47+5:30

गठबंधन हुआ तो एनसीपी 10 सीट पर प्रत्याशी उतारेगी. गठबंधन नहीं होने की स्थिति में 30 सीटों पर प्रत्याशी का लड़ना तय है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में 30 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ उनकी बैठक है.

NCP eyeing Jharkhand elections after Maharashtra, decision to field candidates in 30 seats | महाराष्ट्र के बाद झारखंड चुनाव पर टिकी NCP की नजर, 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला

झारखंड में विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद समेत अन्य सेकुलर विचारधारा रखने वाली पार्टियों के नेताओं से बात चल रही है. 

Highlightsएनसीपी ने झारखंड में 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया हैपार्टी ने 30 सीट चयनित किया है, जहां से वह प्रत्याशी उतारेगी.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने अच्छे प्रदर्शन से गदगद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अब झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर निगाहें टिका दी है. एनसीपी ने झारखंड में 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. वह अब अपने उम्मीदवारों के तलाश में जुट गई है.

इस संबंध में सूबे के पूर्व मंत्री सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड में एनसीपी का जनाधार बढ़ा है. उन्होंने बताया कि पलामू के सभी विधानसभा के अलावा जमशेदपुर, धनबाद और गोड्डा में भी पार्टी का जनाधार है. यही वजह है कि पार्टी ने 30 सीट चयनित किया है, जहां से वह प्रत्याशी उतारेगी.
 
उन्होंने कहा कि पार्टी का महाराष्ट्र में अच्छे प्रदर्शन से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. केंद्रीय नेतृत्व भी झारखंड में अधिक से अधिक विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी देने के प्रति गंभीर है. कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड में विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद समेत अन्य सेकुलर विचारधारा रखने वाली पार्टियों के नेताओं से बात चल रही है. 

गठबंधन हुआ तो एनसीपी 10 सीट पर प्रत्याशी उतारेगी. गठबंधन नहीं होने की स्थिति में 30 सीटों पर प्रत्याशी का लड़ना तय है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में 30 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ उनकी बैठक है. उस बैठक में प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के हुसैनाबाद, डालटनगंज, गोड्डा, महगामा, पाकुड, साहेबगंज, गिरिडीह, जमशेदपुर, छतरपुर, हटिया, तमाड, कोडरमा, धनबाद, चतरा समेत अन्य कई सीटें शामिल हैं. 

उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार से झारखंड की जनता त्रस्त है. ऐसे में एनसीपी एक आशा की किरण है. चुनाव के दौरान शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, नवाब मल्लिक व सुप्रिया सुले प्रचार की कमान संभालेंगे. इसके लिए पार्टी अपने पूरे दमखम के साथ तैयारी में जुटी हुई है.

Web Title: NCP eyeing Jharkhand elections after Maharashtra, decision to field candidates in 30 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे