एनसीईआरटी ने 12वीं की राजनीति विज्ञान की पुस्तक से खालिस्तान की मांग के संदर्भ को हटाया, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने की थी आपत्ति, जानें वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 30, 2023 07:21 PM2023-05-30T19:21:07+5:302023-05-30T19:21:51+5:30

एसजीपीसी ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने अपनी बारहवीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में सिखों के बारे में ऐतिहासिक जानकारी गलत तरह से प्रस्तुत की है।

NCERT removed reference demand separate Sikh nation Khalistan from Class 12 Political Science textbook objections Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee SGPC | एनसीईआरटी ने 12वीं की राजनीति विज्ञान की पुस्तक से खालिस्तान की मांग के संदर्भ को हटाया, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने की थी आपत्ति, जानें वजह

‘‘प्रस्ताव, संघवाद को मजबूत करने की दलील थी।’’

Highlightsपुस्तक ‘पॉलिटिक्स इन इंडिया सिंस इंडिपेंडेंस’ में आनंदपुर साहिब प्रस्ताव के उल्लेख से संबंधित है।चरमपंथी तत्वों ने भारत से अलगाव और 'खालिस्तान' के निर्माण की वकालत शुरू कर दी।‘‘प्रस्ताव, संघवाद को मजबूत करने की दलील थी।’’

नई दिल्लीः शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की आपत्तियों के बाद एनसीईआरटी ने 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक से एक अलग सिख राष्ट्र खालिस्तान की मांग के संदर्भ को हटा दिया है।

एसजीपीसी ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने अपनी बारहवीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में सिखों के बारे में ऐतिहासिक जानकारी गलत तरह से प्रस्तुत की है। एसजीपीसी की आपत्ति पुस्तक ‘पॉलिटिक्स इन इंडिया सिंस इंडिपेंडेंस’ में आनंदपुर साहिब प्रस्ताव के उल्लेख से संबंधित है।

जिन वाक्यों को हटाया गया है, उनमें से एक में लिखा है ‘‘प्रस्ताव, संघवाद को मजबूत करने के लिए एक दलील थी, लेकिन इसकी व्याख्या एक अलग सिख राष्ट्र के लिए याचिका के रूप में भी की जा सकती है’’। इस वाक्य को भी हटाया गया कि ‘‘अधिक चरमपंथी तत्वों ने भारत से अलगाव और 'खालिस्तान' के निर्माण की वकालत शुरू कर दी।’’

बयानों को पुन: इस तरह लिखा गया है कि ‘‘प्रस्ताव, संघवाद को मजबूत करने की दलील थी।’’ शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘‘श्री आनंदपुर साहिब प्रस्ताव को गलत तरीके से पेश करके सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री को वापस लेने के संबंध में एसजीपीसी से ज्ञापन प्राप्त हुआ था।

इस मुद्दे की जांच के लिए एनसीईआरटी द्वारा विशेषज्ञों की एक समिति गठित की गई थी और उसकी सिफारिशों के आधार पर निर्णय लिया गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एनसीईआरटी ने शुद्धि पत्र जारी किया है। नए शैक्षणिक सत्र के लिए भौतिक रूप से पुस्तकें मुद्रित की जा चुकी हैं, वहीं डिजिटल पुस्तकों में बदलाव दिखेगा।’’ 

Web Title: NCERT removed reference demand separate Sikh nation Khalistan from Class 12 Political Science textbook objections Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee SGPC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे