एनसीबी गवाह सैल पर एक व्यक्ति के फोटो का दुरूपयोग करने का आरोप, मामला दर्ज
By भाषा | Updated: October 29, 2021 17:00 IST2021-10-29T17:00:04+5:302021-10-29T17:00:04+5:30

एनसीबी गवाह सैल पर एक व्यक्ति के फोटो का दुरूपयोग करने का आरोप, मामला दर्ज
पालघर, 29 अक्टूबर महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने क्रूज ड्रग मामले में एनसीबी के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल के विरूद्ध इस बात को लेकर गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया है कि उसने कथित रूप से एक व्यक्ति का फोटो प्रचारित किया था और दर्शाया था कि यह सैम डिसूजा नामक एक व्यक्ति की तस्वीर है जिसका नाम इस मामले में सामने आया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सैल ने इस ड्रग जब्ती मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों पर जबरन वसूली की कोशिश करने का आरोप लगाया था। इस ड्रग जब्ती मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था।
सैल ने आरोप लगाया था कि उसने क्रूज जहाज छापेमारी मामले के अन्य गवाह के पी गोसावी को आर्यन खान को छोड़ने के लिए फोन पर सैम डिसूजा से 25 करोड़ रूपये की मांग की बात करते हुए सुना था जिसमें आठ करोड़ रूपये एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के लिए थे।
पालघर थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ पालघर के निवासी हैनिक बाफना की शिकायत के आधार पर सैल के विरूद्ध भादंसं की धाराओं 500 (मानहानि की सजा) और 501 (मानहानिकारक विषय का मुद्रण एवं अंकन) के तहत गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है। ’’
अधिकारी के अनुसार, बाफना ने आरोप लगाया है कि सैल ने उसे सैम डिसूजा के तौर पर पेश करने के लिए उसकी तस्वीर का दुरूपयोग किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।