एनसीबी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, 49.35 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त
By भाषा | Updated: January 21, 2021 16:45 IST2021-01-21T16:45:46+5:302021-01-21T16:45:46+5:30

एनसीबी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, 49.35 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त
बेंगलुरु, 21 जनवरी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने दो लोगों को गिरफ्तार कर और उनके पास से 49.35 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त कर प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया।
एनसीबी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जांच एजेंसी ने 15 जनवरी को चेन्नई और बेंगलुरु से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और तमिलनाडु में चेंगलपट्टु से 45 किलोग्राम एफेड्राइन के पैकेट जब्त किए।
एनसीबी ने एम मैदीन और के मीरन को गिरफ्तार किया। ये दोनों प्रतिबंधित पदार्थ के पैकेट बर्तनों में छिपाकर उन्हें विदेश भेजने का काम करते थे।
एनसीबी ने बताया कि एफेड्रीन और स्यूडोएफेड्रीन रासायनिक पदार्थ हैं जिनका इस्तेमाल कंपनियां डिटर्जेंट, इत्र और हेयर डाई के निर्माण में करती हैं। इनका इस्तेमाल प्रतिबंधित पदार्थ एम्फेटामाइन टाइप स्टीमुलैंट्स (एटीएस) के निर्माण में भी होता है और इनकी अवैध रूप से अफ्रीकी देशों विशेषकर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में तस्करी की जाती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।