एनबीए बोर्ड के सदस्य सूचना- प्रसारण मंत्री से मिले

By भाषा | Updated: August 7, 2021 22:46 IST2021-08-07T22:46:31+5:302021-08-07T22:46:31+5:30

NBA board members meet I&B minister | एनबीए बोर्ड के सदस्य सूचना- प्रसारण मंत्री से मिले

एनबीए बोर्ड के सदस्य सूचना- प्रसारण मंत्री से मिले

नयी दिल्ली, सात अगस्त न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) के बोर्ड के सदस्यों ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से शनिवार को मुलाकात की और उनसे कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण उद्योग पर पड़ रहे असर को लेकर चर्चा की।

एसोसिएशन ने सुझाव दिया कि प्रसारण क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए एक मजबूत नीति का खाका तैयार किया जाना चाहिए।

एसोसिएशन ने बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) के बोर्ड के सदस्यों ने नवनियुक्त सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से आज मुलाकात की और उन्हें उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।’’

इसमें कहा गया, ‘‘एनबीए ने कोविड-19 के कारण प्रसारण उद्योग पर पड़ रहे असर को लेकर उनके साथ चर्चा की और मंत्री को अपनी चिंताओं से अवगत कराया। उसने सुझाव दिया कि प्रसारण क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए एक मजबूत नीति का खाका तैयार किया जाए।’’

एनबीए के अध्यक्ष रजत शर्मा के अलावा ठाकुर से मुलाकात करने वाले एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में अविनाश पांडे, कली पुरी, सुधीर चौधरी, अनुराधा प्रसाद और सोनिया सिंह शामिल थीं।

बयान में बताया गया कि एनबीए बोर्ड ने तोक्यो ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा द्वारा स्वर्ण पदक जीतने के ऐतिहासिक अवसर की अनुराग ठाकुर के साथ खुशी मनाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NBA board members meet I&B minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे