झारखंड में धोती-साड़ी योजना में सात लाख रुपये गबन मामले में नाजिर निलंबित
By भाषा | Updated: December 19, 2021 00:02 IST2021-12-19T00:02:53+5:302021-12-19T00:02:53+5:30

झारखंड में धोती-साड़ी योजना में सात लाख रुपये गबन मामले में नाजिर निलंबित
मेदिनीनगर, 18 दिसम्बर पलामू में ‘सोना-सोबरन, धोती-साड़ी’ योजना में 7,13,760 रुपये के गबन के मामले में पांकी प्रखण्ड के तत्कालीन नाजिर सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया।
उपायुक्त शशिरंजन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के गबन के इस मामले में नाजिर सुनील कुमार ने इस योजना के 7,13,760 रुपये अधिकृत बैंक में जमा नहीं करके उसे अपने पास रख लिया था।
निलंबन के पूर्व मामले की जांच जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद द्वारा जिला प्रशासन ने करवाई थी ,जिसमें नाजिर को जवाबदेह ठहराते हुए दोषी बताया गया था। स्थानीय प्रशासन ने नाजिर के विरुद्ध पुलिस में आपराधिक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। साथ ही नाजिर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।