लोहरदगा में नक्‍सलियों ने पुल निर्माण करा रही कंपनी के मुंशी की गोली मारकर हत्‍या की

By भाषा | Updated: November 18, 2020 14:40 IST2020-11-18T14:40:26+5:302020-11-18T14:40:26+5:30

Naxals shot dead the scribe of a company building a bridge in Lohardaga | लोहरदगा में नक्‍सलियों ने पुल निर्माण करा रही कंपनी के मुंशी की गोली मारकर हत्‍या की

लोहरदगा में नक्‍सलियों ने पुल निर्माण करा रही कंपनी के मुंशी की गोली मारकर हत्‍या की

लोहरदगा, 18 नवंबर झारखंड के लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड में नक्‍सलियों ने पुल निर्माण करा रही एक कंपनी के मुंशी विक्की गुप्ता कीमंगलवार रात्रि गोली मार हत्‍या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात्रि नक्सलियों ने बड़ी संख्या में हमला किया और पेशरार प्रखंड में पुल निर्माण करा रहे ठेकेदार विकास गुप्ता के फुफेरे भाई विक्‍की की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने ठेकेदार के पोकलेन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

नक्‍सलियों ने घटना स्थल पर पत्थर में लपेट कर एक पर्चा छोड़ा है।

पिछले वर्ष भी इसी इलाके में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य करा रहे तीन लोगों को पीटा था और मुंशी विक्की गुप्‍ता का हाथ पैर तोड़ दिया था।

पेशरार थाने से एक किलोमीटर की दूरी पर ओनेगड़ा नदी में ढ़ाई करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण कराया जा रहा है।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxals shot dead the scribe of a company building a bridge in Lohardaga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे