नक्सलियों ने 12 वाहनों में लगाई आग

By भाषा | Updated: March 25, 2021 20:06 IST2021-03-25T20:06:19+5:302021-03-25T20:06:19+5:30

Naxalites set fire to 12 vehicles | नक्सलियों ने 12 वाहनों में लगाई आग

नक्सलियों ने 12 वाहनों में लगाई आग

रायपुर, 25 मार्च छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 12 वाहनों में आग लगा दी है।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुइमारी गांव के पास नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 12 वाहनों में आग लगा दी है।

सुंदरराज ने बताया कि जिले के बतराली और छेरबेड़ा गांव के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कराया जा रहा है। बीती देर रात नक्सलियों का एक दल वहां पहुंचा और निर्माण स्थल पर रखे वाहनों में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites set fire to 12 vehicles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे