दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में नक्सली को मार गिराया, दिल का दौरा पड़ने से जवान की मौत

By भाषा | Published: October 8, 2019 02:02 PM2019-10-08T14:02:20+5:302019-10-08T14:02:20+5:30

जवान को दिल का दौरा पड़ने की आंशका जताई गयी है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीटेपाल गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

Naxalites killed in encounter by security forces in Dantewada, jawan dies due to heart attack | दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में नक्सली को मार गिराया, दिल का दौरा पड़ने से जवान की मौत

अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे।

Highlightsबड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सोमवार को सुरक्षा बलों को गश्त में रवाना किया गया था।नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। इस दौरान एक जवान को हल्की चोट आई है वहीं एक अन्य जवान की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई है।

जवान को दिल का दौरा पड़ने की आंशका जताई गयी है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीटेपाल गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सोमवार को सुरक्षा बलों को गश्त में रवाना किया गया था। इन दलों में से एक डीआरजी का दल जब आज सुबह तुमकपाल शिविर के अंतर्गत पीटेपाल गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे। बाद में सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव, एक देशी कट्टा, दो इंसास रायफल की मैगजीन, दो एसएलआर रायफल की मैगजीन और अन्य सामान बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक जवान को हल्की चोट आई है व उसकी हालत खतरे से बाहर है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ से पहले सहायक आरक्षक कैलाश नेताम की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जवान की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है व उसके शरीर में चोट के निशान नहीं है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जवान और नक्सली के शव को जंगल से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है व क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ खोजी अभियान जारी है। 

Web Title: Naxalites killed in encounter by security forces in Dantewada, jawan dies due to heart attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे