नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर वाहन को नुकसान पहुंचाया, दो ग्रामीण घायल

By भाषा | Published: August 5, 2021 08:55 AM2021-08-05T08:55:30+5:302021-08-05T08:55:30+5:30

Naxalites damaged the vehicle by blasting the landmine, two villagers injured | नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर वाहन को नुकसान पहुंचाया, दो ग्रामीण घायल

नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर वाहन को नुकसान पहुंचाया, दो ग्रामीण घायल

रायपुर, पांच अगस्त छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बृहस्पतिवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक निजी वाहन को नुकसान पहुंचाया। इस घटना में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोटिया गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बोलेरो वाहन को नुकसान पहुंचाया। इस घटना में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पल्लव ने बताया कि आज सुबह बोलेरो गाड़ी में सवार होकर कुछ ग्रामीण नारायणपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा थे। सुबह करीब 7.30 बजे वाहन घोटिया गांव के पास पहुंचा तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में वाहन को नुकसान पहुंचा और दो ग्रामीण घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पल्लव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ ​अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites damaged the vehicle by blasting the landmine, two villagers injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे