लाइव न्यूज़ :

झारखंड में नक्सलियों ने विस्फोट कर पटरी क्षतिग्रस्त की, नौ घंटे बाद रेल यातायात बहाल

By भाषा | Updated: November 20, 2021 12:23 IST

Open in App

लातेहार, 20 नवम्बर झारखंड में पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले में बीती देर रात प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के हथियारबंद दस्ते ने विस्फोट करके रेलवे पटरियों के एक हिस्से को उड़ा दिया जिससे बड़काकाना-गढवा रेलखंड पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मेदिनीनगर में पलामू क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राज कुमार लकड़ा ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि माओवादियों ने देर रात्रि लगभग 12.50 बजे धनबाद रेल मंडल में टोरी-लातेहार रेल खंड पर रिचुघूटा और देमू रेलवे स्टेशन के बीच बम विस्फोट करके अप एवं डाउन डाल्टनगंज रेलवे लाइन पर कंक्रीट स्लीपर को उड़ा दिया जिससे इस रेल खंड पर रेल यातायात लगभग नौ घंटे बाधित रहा।

प्रतिबंधित संगठन ने अपने शीर्ष कमांडर प्रशांत बोस उर्फ किशन जी और उसकी कमांडर पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। उससे कुछ घंटे पहले घटना को अंजाम दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पटरी क्षतिग्रस्त होने की वजह से बड़काकाना-गढवा रेलखंड पर रेलगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया और सुबह लगभग सवा दस बजे तक मरम्मत कर इस रेलखंड पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मध्य पूर्व रेलवे के धनबाद मंडल के तहत उक्त स्थल पर माओवादियों द्वारा आहूत बंद के पूर्व हुए बम विस्फोट के बाद पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले में पुलिस को और सतर्क कर दिया गया है ।

इस बीच धनबाद मंडल के रेलवे के प्रवक्ता प्रभात कुमार मिश्रा ने बताया कि विस्फोट से रेलवे पटरी को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन रेलवे लाइन के नीचे की कंक्रीट की स्लीपर उड़ गयी जिसे ट्रैक को काटकर ठीक करना पड़ा और इसलिए रेलवे लाइन को पुनः चालू करने में समय लग गया।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा माओवादियों के बम विस्फोट में एक डीजल इंजन की ट्रॉली भी क्षतिग्रस्त हुई है। बम विस्फोट की खबर फैलने के बाद मेदिनीनगर बस स्टेशन से यात्री बसों के रांची के लिए परिचालन को भी रोक दिया गया।

धनबाद मंडल के रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया।

उन्होंने बताया कि 8636 सासाराम-रांची ट्रेन, जो सासाराम से शनिवार को चलेगी, वह सोननगर-गढ़वा-टोरी के बदले वाया सोननगर-गया-कोडरमा-नेसुबोगोमो-राजाबेरा-मुरी होकर चलेगी। इसी तरह 8310 जम्मू तवी-सम्बलपुर स्पेशल ट्रेन गढ़वा-बरकाकाना की जगह वाया गया-कोडरमा-नेसुबो गोमो-राजाबेरा होकर जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार 03364 डिहरी आन सोन बरवाडीह स्पेशल और 03362 बरवाडीह नेसुबोगोमो स्पेशल ट्रेनों को विस्फोट के चलते रेलवे ने रद्द कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस