गढ़चिरौली, 11 अक्टूबर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार को एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया जिस पर दो करोड़ रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि जिले में हेद्री उपमंडल क्षेत्र के एओपी गट्टा इलाके में एक अभियान के दौरान पकड़ा गया।
अधिकारी ने कहा , ‘‘ एटापल्ली तहसील के जारेवाडा का रहने वाला अजय हिचामी (30) इस प्रतिबंधित संगठन का ‘एक्शन टीम सदस्य’ है। वह प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के गट्टा एलओएस से 2019 में जुड़ा था। वह इस साल 18 सितंबर को सोमाजी काहितूर सामडेक की हत्या में शामिल था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।