उद्यमी बनीं आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली महिलाएं

By भाषा | Updated: November 21, 2021 17:58 IST2021-11-21T17:58:29+5:302021-11-21T17:58:29+5:30

Naxalite women who surrendered as entrepreneurs | उद्यमी बनीं आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली महिलाएं

उद्यमी बनीं आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली महिलाएं

नागपुर, 21 नवंबर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली महिलाएं स्थानीय पुलिस की कल्याणकारी पहल की बदौलत फर्श साफ करने वाली फिनाइल के कारोबार से जुड़ने के साथ ही उद्यमी बन गई हैं।

गढ़चिरौली पुलिस के अनुसार 10 महिलाओं और एक पुरुष सहित 11 पूर्व माओवादियों को फिनाइल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था और उन्होंने अब अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर दिया है।

यह फिनाइल 'क्लीन 101' ब्रांड नाम से बेचा जाता है।

दरअसल, गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल की पहल पर आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सलियों के लिए 'नवजीवन उत्पादक संघ' नामक एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) शुरू किया गया था।

पुलिस के मुताबिक 'क्लीन 101' फिनाइल बहुत अच्छी गुणवत्ता का है और इसकी कीमत अन्य ब्रांडों की तुलना में काफी कम है।

पुलिस ने कहा कि गढ़चिरौली पुलिस विभाग इस एसएचजी को अपने उत्पाद के विपणन में मदद करेगा। इसके अलावा, एसएचजी को विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी विभागों से फिनाइल के ऑर्डर भी मिले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के अकोला में डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ ने एसएचजी से 200 लीटर 'क्लीन 101' फिनाइल खरीदने का ऑर्डर दिया है।

पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली महिलाओं को एक स्वयं सहायता समूह में संगठित किया गया और वर्धा में एमजीआईआरआई में प्रशिक्षित किया गया। उनका पहला उत्पाद 'क्लीन 101' फ्लोर क्लीनर हाल ही में लॉन्च किया गया था। हम शुरुआती कुछ महीनों के दौरान उनकी मदद करेंगे। फिनाइल की प्रारंभिक बिक्री के ऑर्डर महिलाओं को बेहद प्रोत्साहित कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalite women who surrendered as entrepreneurs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे