लाइव न्यूज़ :

'समीर दाऊद वानखेड़े है असली नाम' नवाब मलिक ने दिखाया बर्थ सर्टिफिकेट तो NCB अधिकारी ने दिया ये जवाब

By विनीत कुमार | Updated: October 25, 2021 15:53 IST

नवाब मलिक ने सोमवार को एक कथित बर्थ सर्टिफिकेट ट्वीट एक बार फिर समीर वानखेड़े पर निशाना साधा।

Open in App
ठळक मुद्देनवाब मलिका का दावा- समीर वानखेड़े के पिता का नाम दाऊद वानखेड़े है।वहीं, वानखेड़े ने कहा कि उनके पिता का नाम ज्ञानदेव है जो एक आबकारी अधिकारी थे।वानखेड़े पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए दिल्ली से भी एनसीबी की एक टीम मुंबई पहुंच रही है।

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरी (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के उन आरोपों का जवाब दिया है जिसमें जन्म प्रमाण पत्र समेत जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। वानखेड़े ने कहा है कि उनके पिता हिंदू हैं और मां मुस्लिम थीं। 

इससे पहले नवाब मलिक ने कहा था कि समीर वानखेड़े के पिता का नाम दाऊद वानखेड़े है। साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े एक फर्जी व्यक्ति है। उन्होंने कहा, 'इसका जन्म प्रमाण पत्र समीर दाऊद वानखेड़े का है। इसने जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की और उनके पिताजी ने धर्मांतरण करने के बाद जो नाम बदला था उसे दुरुस्त किया।'

मलिक ने कथित प्रमाणपत्र की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, ‘समीर दाऊद वानखेड़े का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा।’

 

समीर वानखेड़े ने क्या कहा?

वहीं, वानखेड़े ने मंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि उनका यह कदम अपमानजनक और उनके परिवार की निजता पर हमला है। वानखेड़े ने एक बयान में कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में मंत्री ने जो काम किए हैं उसने मुझे और मेरे परिवार को अत्यधिक मानसिक और भावनात्मक दबाव में ला दिया है।’ 

मलिक द्वारा पोस्ट की गयी तस्वीर में एनसीबी अधिकारी के पिता का नाम दाऊद दिखाया गया है। वानखेड़े ने कहा कि उनके पिता का नाम ज्ञानदेव है जो एक आबकारी अधिकारी थे। 

मलिक नशीले पदार्थ के एक मामले में अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद से ही वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं। मलिक ने दावा किया था कि एनसीबी अधिकारियों ने उनके दामाद पर गलत आरोपों में मुकदमा दर्ज किया और उनके पास से कोई प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद नहीं किया गया। 

एनसीपी प्रवक्ता मलिक ने हाल में दावा किया था कि उनकी सरकार जल्द ही वानखेड़े को जेल पहुंचाएगी।

वानखेड़े पर वसूली के आरोप भी

नवाब मलिक पूर्व में वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं। वहीं हाल में आर्यन खान मामले में भी एनसीबी के ही एक स्वतंत्र गवाह ने दावा किया है कि शाहरुख खान के बेटे को जेल से छोड़ने के लिए 25 करोड़ की मांग की गई थी।

इस बीच खबर है कि समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए दिल्ली से एनसीबी की एक टीम मुंबई पहुंच रही है। इस टीम में एसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह और दो इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :Sameer Wankhedeआर्यन खाननारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)Aryan KhanNarcotics Control Bureau (NCB)
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टदाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना गिरफ्तार, मुंबई NCB ने ड्रग्स तस्करी के मामले में लिया एक्शन

बॉलीवुड चुस्की'सत्यमेव जयते': आर्यन खान की सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के खिलाफ मानहानि के मुकदमे पर समीर वानखेड़े की प्रतिक्रिया

बॉलीवुड चुस्कीसमीर वानखेड़े ने आर्यन और शाहरुख खान पर ₹2 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया

बॉलीवुड चुस्कीThe Bads of Bollywood Screening: आर्यन की पहली सीरीज लॉन्च, इवेंट में शामिल हुए शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियां

बॉलीवुड चुस्की‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ‘प्रीव्यू लॉन्च’, बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बने नेटफ्लिक्स शो पर शाहरुख बोले- मेरा एक ही हाथ काफी

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए