नौसेना ने बंगाल में प्रतिष्ठानों के आसपास के क्षेत्रों को ड्रोन, यूएवी के लिए ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया

By भाषा | Updated: July 23, 2021 19:02 IST2021-07-23T19:02:07+5:302021-07-23T19:02:07+5:30

Navy declares areas around installations in Bengal as 'no fly zones' for drones, UAVs | नौसेना ने बंगाल में प्रतिष्ठानों के आसपास के क्षेत्रों को ड्रोन, यूएवी के लिए ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया

नौसेना ने बंगाल में प्रतिष्ठानों के आसपास के क्षेत्रों को ड्रोन, यूएवी के लिए ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया

कोलकाता, 23 जुलाई नौसेना ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में अपने प्रतिष्ठानों के आसपास के क्षेत्र को ड्रोन और मानवरहित वायु वाहनों आदि के लिए ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया।

जम्मू में भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर हमले और भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास इस तरह की चीजें देखे जाने के सिलसिले में यह कदम उठाया गया है।

पश्चिम बंगाल में नौसेना के प्रभारी अधिकारी के कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘पश्चिम बंगाल में भारतीय नौसेना के सभी प्रतिष्ठानों/क्षेत्रों और नौसेना संपत्तियों के तीन किलोमीटर के दायरे के क्षेत्र को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है।’’

इसने कहा, ‘‘सभी व्यक्तियों या नागरिक एजेंसियों को इस तरह के गैर परंपरागत वायु सामग्री, ड्रोन और यूएवी को इन क्षेत्रों में उड़ाने पर प्रतिबंध है।’’

कोलकाता में रक्षा विभाग के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर एम के हुड्डा ने कहा कि ‘‘सिविल एजेंसी’’ निजी इकाई हैं जिसमें राज्य या केंद्र सरकार की एजेंसियां शामिल नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navy declares areas around installations in Bengal as 'no fly zones' for drones, UAVs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे