Navi Mumbai Building Collapse: शाहबाज गांव में 3 मंजिला इमारत ढही, मलबे से दो लोग निकाले गए; रेस्क्यू जारी

By अंजली चौहान | Updated: July 27, 2024 09:54 IST2024-07-27T08:34:51+5:302024-07-27T09:54:33+5:30

Navi Mumbai Building Collapse:नवी मुंबई के शाहबाज गांव में शनिवार सुबह तीन मंजिला इमारत गिरने से कम से कम दो लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

Navi Mumbai Building Collapse 3-storey building collapsed in Shahbaz village many people trapped under the debris Rescue continues | Navi Mumbai Building Collapse: शाहबाज गांव में 3 मंजिला इमारत ढही, मलबे से दो लोग निकाले गए; रेस्क्यू जारी

Navi Mumbai Building Collapse: शाहबाज गांव में 3 मंजिला इमारत ढही, मलबे से दो लोग निकाले गए; रेस्क्यू जारी

Navi Mumbai Building Collapse:महाराष्ट्र के नवी मुंबई में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। नवी मुंबई के शाहबाज गांव में तीन मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया। इमारत गिरने से इसमें कई लोग दब गए हैं जिन्हें बचाने का कार्य जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चला रही है। नवी मुंबई नगर निगम के आयुक्त कैलास शिंदे ने बताया कि इमारत सुबह करीब 5 बजे ढह गई।

कैलास शिंदे ने कहा, "यह एक जी+3 इमारत है। शाहबाज गांव बेलापुर वार्ड के अंतर्गत आता है। इमारत में 13 फ्लैट थे। दो लोगों को बचा लिया गया है और दो के फंसे होने की संभावना है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। बचाव अभियान चल रहा है।"

हालिया जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू के दौरान दो लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है जबकि दो अभी भी उसी में फंसे हुए हैं। अधिकारी कैलास शिंदे ने कहा कि बचाए गए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

नवी मुंबई नगर निगम आयुक्त ने कहा, "यह 10 साल पुरानी इमारत है। जांच जारी है। इमारत के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

बता दें कि यह घटना दक्षिण मुंबई में एक चार मंजिला आवासीय इमारत की बालकनी का एक हिस्सा गिरने से 80 वर्षीय एक महिला की मौत हो जाने और चार अन्य के घायल होने के एक सप्ताह बाद हुई है।

Web Title: Navi Mumbai Building Collapse 3-storey building collapsed in Shahbaz village many people trapped under the debris Rescue continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे