Navi Mumbai Building Collapse: शाहबाज गांव में 3 मंजिला इमारत ढही, मलबे से दो लोग निकाले गए; रेस्क्यू जारी
By अंजली चौहान | Updated: July 27, 2024 09:54 IST2024-07-27T08:34:51+5:302024-07-27T09:54:33+5:30
Navi Mumbai Building Collapse:नवी मुंबई के शाहबाज गांव में शनिवार सुबह तीन मंजिला इमारत गिरने से कम से कम दो लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

Navi Mumbai Building Collapse: शाहबाज गांव में 3 मंजिला इमारत ढही, मलबे से दो लोग निकाले गए; रेस्क्यू जारी
Navi Mumbai Building Collapse:महाराष्ट्र के नवी मुंबई में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। नवी मुंबई के शाहबाज गांव में तीन मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया। इमारत गिरने से इसमें कई लोग दब गए हैं जिन्हें बचाने का कार्य जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चला रही है। नवी मुंबई नगर निगम के आयुक्त कैलास शिंदे ने बताया कि इमारत सुबह करीब 5 बजे ढह गई।
#WATCH | Maharashtra: A three-storey building collapsed in Navi Mumbai';s Shahbaz village; several people are feared trapped.
— ANI (@ANI) July 27, 2024
Police, fire brigade and NDRF present at the spot. Rescue operations are underway. More details awaited. pic.twitter.com/RL4bDeBRi0
कैलास शिंदे ने कहा, "यह एक जी+3 इमारत है। शाहबाज गांव बेलापुर वार्ड के अंतर्गत आता है। इमारत में 13 फ्लैट थे। दो लोगों को बचा लिया गया है और दो के फंसे होने की संभावना है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। बचाव अभियान चल रहा है।"
#WATCH | Maharashtra: Kailas Shinde, Navi Mumbai Municipal Corporation Commissioner says, "The building collapsed around 5 am. It is a G+3 building. Two people have been rescued and two are likely trapped. NDRF team is here, rescue operation is underway..." https://t.co/0EOI2Iemmgpic.twitter.com/By1E4E4LlF
— ANI (@ANI) July 27, 2024
हालिया जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू के दौरान दो लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है जबकि दो अभी भी उसी में फंसे हुए हैं। अधिकारी कैलास शिंदे ने कहा कि बचाए गए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
नवी मुंबई नगर निगम आयुक्त ने कहा, "यह 10 साल पुरानी इमारत है। जांच जारी है। इमारत के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
बता दें कि यह घटना दक्षिण मुंबई में एक चार मंजिला आवासीय इमारत की बालकनी का एक हिस्सा गिरने से 80 वर्षीय एक महिला की मौत हो जाने और चार अन्य के घायल होने के एक सप्ताह बाद हुई है।