भुवनेश्वर: ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी वीके पांडियन ने रविवार को सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने बीजू जनता दल (बीजद) को लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में शर्मनाक हार के बाद यह फैसला किया है। 5T के चेयरमैन और BJD नेता वीके पांडियन ने कहा,"...अब मैं जानबूझकर खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का फैसला करता हूं। अगर इस यात्रा में मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है तो मुझे खेद है। अगर मेरे खिलाफ इस अभियान की वजह से बीजेडी की हार हुई है तो मुझे खेद है...।"
Odisha: नवीन पटनायक के सहयोगी वीके पांडियन ने ओडिशा चुनाव में हार के बाद छोड़ी राजनीति
By रुस्तम राणा | Updated: June 9, 2024 15:55 IST