केरल में नौसेना अधिकारी की डूबने से मौत
By भाषा | Updated: August 1, 2021 18:54 IST2021-08-01T18:54:20+5:302021-08-01T18:54:20+5:30

केरल में नौसेना अधिकारी की डूबने से मौत
कोच्चि, एक अगस्त महाराष्ट्र के एक नौसेना अधिकारी की केरल के कोट्टायम जिले में मर्मला झरने के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने से मौत हो गई। वह केरल के दौरे पर आये आठ सदस्यीय दल का हिस्सा थे। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणी नौसेना कमान से जुड़े 28 वर्षीय लेफ्टिनेंट अभिषेक कुमार अचानक झरने से हुये पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गये। कुमार मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले थे।
उन्होंने कहा कि पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय लोगों द्वारा की गयी गहन तलाश के बाद अधिकारी का शव निकाला जा सका।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।