न्यूमोकोल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) की राष्ट्रव्यापी शुरुआत

By भाषा | Updated: October 29, 2021 18:35 IST2021-10-29T18:35:56+5:302021-10-29T18:35:56+5:30

Nationwide launch of pneumococcal conjugate vaccine (PCV) | न्यूमोकोल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) की राष्ट्रव्यापी शुरुआत

न्यूमोकोल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) की राष्ट्रव्यापी शुरुआत

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) की राष्ट्रव्यापी शुरुआत की और कहा कि इससे बाल मृत्युदर करीब 60 फीसद तक घटाने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस टीके पर प्रचार एवं जागरूकता पैकेज भी जारी किये जिसे सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के साथ साझा किया जाएगा।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में यह पहली बार है कि पीसीवी सार्वभौमिक उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर और भारत में भी पांच साल तक के बच्चों में निमोनिया मौत का एक बड़ा कारण है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘ नियूमोकोकस से होने वाली निमोनिया बच्चों में गंभीर निमोनिया का सबसे आम कारण है । भारत में बच्चों में करीब 16 फीसद मौतें निमोनिया के कारण होती हैं। देशभर में पीसीवी अभियान चलाने से बाल मृत्युदर में करीब 60 फीसद की कमी आयेगी। ’’

किसी भी देश की वृद्धि, उत्पादकता एवं विकास में स्वस्थ बच्चों की महत्ता पर बल देते हुए मांडविया ने कहा, ‘‘ बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और उन्हें स्वस्थ जीवन प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मिशन इंद्रधनुष, जिसे प्रधानमंत्री ने शुरू किया, इस दिशा में ऐसा ही प्रयास है। प्रधानमंत्री द्वारा ‘ सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ के दृष्टिकोण से सुनिश्चित हुआ कि देशभर में पात्र जनसंख्या को कोविड-19 टीके की सुलभता प्राप्त हुई। ’’

उन्होंने कहा कि पीसीवी से बाल मृत्युदर घटने के अलावा हमारे बच्चों का स्वस्थ विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि इस टीके का उद्देश्य अपने बच्चों की जिंदगी बचना है और यह तभी संभव होगा जबहम सफल जागरूकता अभियान चलाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nationwide launch of pneumococcal conjugate vaccine (PCV)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे