National Science Day: सीएम मोहन यादव पहुंचे साइंस सेंटर, कहा- 'हमारी सरकार विज्ञान को लगातार प्रोत्साहित कर रही है'

By मुकेश मिश्रा | Updated: February 28, 2025 13:23 IST2025-02-28T13:19:32+5:302025-02-28T13:23:21+5:30

National Science Day: आधुनिक विज्ञान से पहले से भी हमारे विद्वान नवग्रह पूजा कराते थे। उन्होंने कहा कि हम भले ही बैठे हैं, लेकिन हम चलायमान हैं।

National Science Day CM Mohan Yadav reached Science Centre said Our government is continuously encouraging science | National Science Day: सीएम मोहन यादव पहुंचे साइंस सेंटर, कहा- 'हमारी सरकार विज्ञान को लगातार प्रोत्साहित कर रही है'

National Science Day: सीएम मोहन यादव पहुंचे साइंस सेंटर, कहा- 'हमारी सरकार विज्ञान को लगातार प्रोत्साहित कर रही है'

Highlightsवर्तमान समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युग का है- सीएम डॉ. यादव बोले- जीवन से मृत्यु तक का सफर ही जीवन- स्कूली बच्चों को सुनाई भगवान कृष्ण-अर्जुन की कथा

National Science Day: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल के विज्ञान भवन पहुंचे। उन्होंने यहां राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।  उन्होंने कहा कि आज का समय अद्भुत समय चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभागों को सभी जरूरी काम करने की छूट मिली हुई है।

पीएम मोदी ने नई तकनीक और नवाचारों के लिए पूरी तरह से उदारता बरती है। हमारे देश ने दुनिया के सामने उदाहरण पेश किए हैं। चाहे, डिजीटल पेमेंट हो, चाहे कोविड के समय टीकों का रिकॉर्ड हो, सब में भारत ने दुनिया को राह दिखाई।हमारा सारा सिस्टम विज्ञान पर आधारित है।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि हमारा भारत इतना बड़ा है कि इसमें दुनिया के 100 देश आ जाएं। इसका एक मात्र कारण विज्ञान है। वर्तमान समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युग का है। मध्यप्रदेश सरकार भी विज्ञान को लगातार प्रोत्साहन दे रही है। हमारा सारा सिस्टम विज्ञान पर आधारित है। आधुनिक विज्ञान से पहले से भी हमारे विद्वान नवग्रह पूजा कराते थे। उन्होंने कहा कि हम भले ही बैठे हैं, लेकिन हम चलायमान हैं।

चैरेवेती-चैरेवती हमारा वेद वाक्य है। हमारा अपना स्वयं का शरीर पल-पल बदल रहा है। जैसा हमारा पिंड है वही ब्रह्मांड है। जन्म से मृत्यु तक जाना ही जीवन है। हम सब अनंत आकाश तक दौड़ रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने फसल बीमा योजना के पोस्टर भी जारी किया।

Web Title: National Science Day CM Mohan Yadav reached Science Centre said Our government is continuously encouraging science

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे