एगरा बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 19, 2023 07:25 PM2023-05-19T19:25:55+5:302023-05-19T19:27:26+5:30

16 मई को पूर्वी दिनीपुर जिले के खादिकुल गांव में उसके पटाखा कारखाने में हुए बड़े विस्फोट के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अभी भी इलाज चल रहा है। हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने दावा किया है कि कारखाने का मालिक लंबे समय से पटाखों के अलावा बम बनाने में लगा हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

National Human Rights Commission seeks report in Egra bomb blast case | एगरा बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी

एगरा बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी

Highlightsएगरा बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगीअवैध पटाखा कारखाने में लगी आग का स्वत: संज्ञान लिया हैप्रशासन पर शिकायत के बावजूद भी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में एक अवैध पटाखा कारखाने में लगी आग का स्वत: संज्ञान लिया है। इस मामले में एनएचआरसी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मानवाधिकार निकाय ने पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी की स्थिति, पीड़ितों के मेडिकल रिकॉर्ड और राज्य द्वारा दिए गए मुआवजे का विवरण भी मांगा है। दरअसल 16 मई को पूर्वी मिदनापुर के एगरा में अवैध पटाखा कारखाने में लगी आग के बाद विस्फोट से नौ लोगों की मौत हो गई थी।

इस मामले में पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल स्थानीय ग्रामीणों ने दावा किया है कि कारखाने का मालिक लंबे समय से पटाखों के अलावा बम बनाने में लगा हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने कहा है कि यदि मीडिया रिपोर्ट में कही गई बातें सही हैं तो संबंधित सार्वजनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण विस्फोट के पीड़ितों के मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है। आयोग ने कहा है कि शिकायत के बावजूद भी स्पष्ट रूप से मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना गंभीर मामला है।

बता दें कि मामला सामने आने के बाद इसकी जांच सीआईडी भी कर रही है। 16 मई को पूर्वी दिनीपुर जिले के खादिकुल गांव में उसके पटाखा कारखाने में हुए बड़े विस्फोट के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अभी भी इलाज चल रहा है। हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में अधिकारियों ने जांच में पाया कि कृष्णपाड़ा बाग उर्फ ​​भानु बाग अवैध पटाखा फैक्ट्री का मालिक है जो कि हादसे में खुद भी बुरी तरह से झुलस गया था।

इस बीच खबर है कि एगरा पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक मौसम चक्रवर्ती का तबादला हो गया है। मौसम चक्रवर्ती की जगह स्वपन गोस्वामी को थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। 

Web Title: National Human Rights Commission seeks report in Egra bomb blast case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे