दिल्ली के पांडवनगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 अंडरपास मरम्मत कार्य के लिए बंद

By भाषा | Updated: August 1, 2021 19:00 IST2021-08-01T19:00:42+5:302021-08-01T19:00:42+5:30

National Highway 24 underpass near Delhi's Pandavnagar closed for repair work | दिल्ली के पांडवनगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 अंडरपास मरम्मत कार्य के लिए बंद

दिल्ली के पांडवनगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 अंडरपास मरम्मत कार्य के लिए बंद

नयी दिल्ली, एक अगस्त दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को एक परामर्श जारी करके कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के नीचे अंडरपास में मरम्मत कार्य के चलते पांडव नगर- मदर डेयरी संयंत्र के पास सड़क का एक हिस्सा 10 दिनों से बंद है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि लक्ष्मी नगर की ओर से कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी की ओर जाने वाले यात्री और वाहन चालक एनएच 24 के साथ लगे सर्विस रोड की ओर बाएं मुड़ सकते हैं और फिर अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए अगले अंडरपास का उपयोग करके यू-टर्न ले सकते हैं।

इसमें कहा गया है कि विपरीत दिशा से आने वाले लोग बाएं मुड़कर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगी सर्विस रोड का अक्षरधाम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय के पास खेल गांव तक इस्तेमाल करके अपने गंतव्य की ओर बढ़ सकते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और यातायात प्रभावित हुआ। मंगोलपुरी में बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया।

दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘मंगोलपुरी में वाई-ब्लॉक के पास की सड़क धंस गई है। भारी यातायात होगा।’’

उसने एक अन्य पोस्ट में कहा कि जलभराव के कारण जखीरा अंडरपास, आजादपुर अंडरपास और शक्ति नगर अंडरपास के पास यातायात प्रभावित हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Highway 24 underpass near Delhi's Pandavnagar closed for repair work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे