विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन विकसित करने में एनसीसी का बड़ा योगदान : मिश्र

By भाषा | Updated: February 2, 2021 18:10 IST2021-02-02T18:10:07+5:302021-02-02T18:10:07+5:30

National contribution of NCC in developing patriotism, discipline among students: Mishra | विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन विकसित करने में एनसीसी का बड़ा योगदान : मिश्र

विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन विकसित करने में एनसीसी का बड़ा योगदान : मिश्र

जयपुर, दो फरवरी राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को यहां कहा कि विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति की भावना, अनुशासन व सैन्य प्रवृत्ति विकसित करने में एनसीसी का महत्वपूर्ण योगदान है।

राज्यपाल ने कहा कि चाहे प्राकृतिक आपदा हो या अन्य कोई आपात परिस्थिति, एनसीसी कैडेट पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में भी एनसीसी कैडेट ने एक बार फिर इसी भावना का परिचय देते हुए राहत कार्यों तथा जनजागृति अभियान में जो सहयोग किया वह सराहनीय है।

मिश्र ने नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर एवं परेड में भाग लेकर लौटे राजस्थान के 34 एनसीसी कैडेट के उत्साहवर्धन के लिए राजभवन में उन्हें ‘एटहोम’ दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि करगिल युद्ध के समय उन्हें शहीदों के परिवारों में जाने का अवसर मिला तो राजस्थान के युवाओं में सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का जो जज्बा है वह उन्हें उस वक्त गहरे से महसूस हुआ था।

उन्होंने कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों का व्यक्तित्व निखार कर, उनमें निर्णय क्षमता विकसित कर और आवश्यक गुणों का विकास कर इस जज्बे को सकारात्मक दिशा दे रहा है।

एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उप महानिदेशक कर्नल पी. एस. राठौड़ ने इस अवसर पर आरडी कैम्प की तैयारियों, कैडेट की मेहनत तथा राज्यो में एनसीसी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीनियर अन्डर ऑफिसर रणजीत सिंह गुर्जर ने गणतंत्र दिवस परेड में पूरे भारत से आए कैडेट की एनसीसी टुकड़ी का नेतृत्व किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National contribution of NCC in developing patriotism, discipline among students: Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे