नेशनल कॉन्फ्रेंस की महिला इकाई ने महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: November 8, 2021 17:41 IST2021-11-08T17:41:29+5:302021-11-08T17:41:29+5:30

National Conference's women's unit demonstrated against inflation | नेशनल कॉन्फ्रेंस की महिला इकाई ने महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन

नेशनल कॉन्फ्रेंस की महिला इकाई ने महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन

जम्मू, आठ नवंबर जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की महिला इकाई ने केंद्र शासित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि और कानून व्यवस्था की स्थिति के विरोध में सोमवार को यहां प्रदर्शन रैली का आयोजन किया। महिला इकाई की उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक विमला लूथरा ने पार्टी मुख्यालय से शहर के रेसीडेंसी रोड इलाके में स्थित मंदिर चौक तक प्रदर्शन रैली का आयोजन किया।

रैली में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों ने महंगाई के विरोध में तख्तियां प्रदर्शित की और भारतीय जनता पार्टी के विरोध में नारे लगाए। लूथरा ने संवाददाताओं से कहा, “लोगों के लिए महंगाई एक बड़ा मुद्दा है, विशेष रूप से महिलाओं के लिए जिन्हें रसोई चलाना मुश्किल हो रहा है। दाल और सब्जी समेत दैनिक इस्तेमाल की चीजों की कीमत में वृद्धि को रोकने में सरकार विफल रही है जिससे आम आदमी की कमर टूट गई है।”

श्रीनगर में रविवार को आतंकवादियों द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या का हवाला देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस की नेता ने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Conference's women's unit demonstrated against inflation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे