नेशनल कॉन्फ्रेंस ने श्रीनगर में दुकानदार की हत्या की घटना की निंदा की

By भाषा | Updated: June 24, 2021 13:31 IST2021-06-24T13:31:09+5:302021-06-24T13:31:09+5:30

National Conference condemns shopkeeper's murder incident in Srinagar | नेशनल कॉन्फ्रेंस ने श्रीनगर में दुकानदार की हत्या की घटना की निंदा की

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने श्रीनगर में दुकानदार की हत्या की घटना की निंदा की

श्रीनगर, 24 जून नेशनल कॉन्फ्रेस ने शहर के हब्बाकदल इलाके में एक दुकानदार की हत्या की घटना की बृहस्पतिवार को निंदा की और तय समय-सीमा के तहत दोषियों को पकड़ने की मांग की।

पार्टी ने कहा, ‘‘ सरकार के आश्वासन के बावजूद, दुखद है कि नागरिकों की हत्या की घटनाएं बंद नहीं हुई हैं। यह चिंताजनक है और इसपर तत्काल ध्यान दिए जाने की जरूरत है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस श्रीनगर में स्थानीय दुकानदार की बर्बर हत्या की निंदा करती है। तय समय सीमा में जांच कर दोषियों को पकड़ा जाए। ’’

गौरतलब है कि आतंकवादियों ने बुधवार रात हब्बाकदल के निवासी उमर नजीर भट की मेन चौक स्थित उसकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Conference condemns shopkeeper's murder incident in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे