नेशनल कांफ्रेंस और जेकेपीसी ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में जान गंवाने वालों के प्रति शोक जताया

By भाषा | Published: November 13, 2020 11:03 PM2020-11-13T23:03:49+5:302020-11-13T23:03:49+5:30

National Conference and JKPC mourn those who lost their lives in firing along the Line of Control. | नेशनल कांफ्रेंस और जेकेपीसी ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में जान गंवाने वालों के प्रति शोक जताया

नेशनल कांफ्रेंस और जेकेपीसी ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में जान गंवाने वालों के प्रति शोक जताया

श्रीनगर, 13 नवंबर नेशनल कांफ्रेंस ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया और इस तरह की गोलीबारी पर तत्काल रोक की मांग की।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई स्थानों पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर गोलीबारी की, जिसमें चार सुरक्षाकर्मियों सहित दस लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी में एक बीएसएफ उप-निरीक्षक और तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि छह नागरिकों की मौत हो गई। इसके अलावा चार सुरक्षा कर्मी और आठ नागरिक घायल हो गए।

नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं मोहम्मद रमजान , नाजिर गुरेजी, सज्जाद उरी, कैसर जमशीद लोन और कफील-उल-रहमान ने एक संयुक्त बयान में कहा जब भी सीमा पर गोलीबारी होती है और दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता है, तब नियंत्रण रेखा और सीमा के निकट रह रहे लोगों को इसका खामियाजा भुगतान पड़ता है।

बयान में कहा गया है, ''इस तरह निर्दोष लोगों की जान जाते देखना बहुत दुखद है। हम नागरिकों और सैनिकों के शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और दोनों देशों से सीमा पर तत्काल गोलीबारी बंद करने की अपील करते हैं। सीमा पर होने वाली गोलीबारी ने लोगों के जीवन को नर्क बना दिया है।''

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने भी गोलीबारी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह ''आधुनिक दौर की बर्बरता'' है।

उन्होंने ट्वीट किया, ''एक बार फिर गोलाबारी में उरी, तंगधार और पुंछ में रह रहे लोगों की जान चली गई। आधुनिक दौर की इस बर्बरता को बयां करने के लिये कोई भी शब्द काफी नहीं हैं। उम्मीद है कि प्रशासन पीड़ित परिवारों को मदद मुहैया कराएगा। मेरी दुआएं इन इलाकों के असहाय निवासियों के साथ हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Conference and JKPC mourn those who lost their lives in firing along the Line of Control.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे