अलीपुरद्वार मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग का पश्चिम बंगाल पुलिस को नोटिस
By भाषा | Updated: June 15, 2021 23:29 IST2021-06-15T23:29:29+5:302021-06-15T23:29:29+5:30

अलीपुरद्वार मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग का पश्चिम बंगाल पुलिस को नोटिस
नयी दिल्ली, 15 जून राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के पुलिस अधीक्षक को एक महिला की कथित तौर पर पिटाई और निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में बुधवार को उसके समक्ष डिजिटल रूप से पेश होने का निर्देश दिया है।
आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने एक रिपोर्ट का संज्ञान लिया है कि राज्य के अलीपुरद्वार जिले में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और बेरहमी से पीटा गया।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश देने के लिये कहा।
बयान में कहा गया है, ''एनसीडब्ल्यू ने अलीपुरद्वार जिले के एसपी को भी 16 जून को दोपहर 12:30 बजे आयोग के सामने डिजिटल तरीके से पेश होने का निर्देश दिया है ताकि उन्हें मामले की स्थिति से अवगत कराया जा सके।''
एनसीडब्ल्यू ने इस मामले में पुलिस पर ''ढिलाई बरतने'' और ''कर्तव्यों की उपेक्षा'' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मामले में तत्काल और त्वरित कार्रवाई नहीं की।
बयान में कहा गया है कि आयोग ने राज्य में कानून और व्यवस्था की ''दयनीय'' स्थिति की निंदा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।