Nashik Simhastha Kumbh Mela 2027: एआई से भीड़ को कंट्रोल करेंगे सीएम देवेंद्र फडणवीस?, नासिक सिंहस्थ कुंभ मेले को लेकर बुलाई बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2025 15:34 IST2025-02-27T15:33:24+5:302025-02-27T15:34:27+5:30

Nashik Simhastha Kumbh Mela 2027: पिछले सिंहस्थ कुंभ की तुलना में चार से पांच गुना अधिक भीड़ को देखते हुए बुनियादी ढांचे के संबंध में योजना बनाने की आवश्यकता है।

Nashik Simhastha Kumbh Mela 2027 CM Devendra Fadnavis control crowd with AI meeting called regarding Nashik Simhastha Kumbh Mela | Nashik Simhastha Kumbh Mela 2027: एआई से भीड़ को कंट्रोल करेंगे सीएम देवेंद्र फडणवीस?, नासिक सिंहस्थ कुंभ मेले को लेकर बुलाई बैठक

file photo

HighlightsNashik Simhastha Kumbh Mela 2027: योजनाओं में भीड़ प्रबंधन, घाटों, सड़कों व रेलवे और हवाई संपर्क का विस्तार शामिल होना चाहिए।Nashik Simhastha Kumbh Mela 2027: भीड़ की निगरानी, ​​यातायात विनियमन के लिए एआई-आधारित प्रौद्योगिकी उपयोग का निर्देश दिया।Nashik Simhastha Kumbh Mela 2027: भीड़ को प्रबंधित करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के इस्तेमाल पर जोर दिया।

Nashik Simhastha Kumbh Mela 2027: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नासिक-त्र्यंबकेश्वर में 2027 में होने जा रहे सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए एक प्राधिकरण के गठन का निर्देश देते हुए भीड़ को प्रबंधित करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के इस्तेमाल पर जोर दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

फडणवीस ने नासिक में होने जा रहे कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को यहां एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नासिक संभागीय आयुक्त प्रवीण गेदम ने प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा करने वाली राज्य की एक टीम की टिप्पणियों पर एक प्रस्तुति दी।

फडणवीस ने अधिकारियों को 2027 में आयोजित होने जा रहे सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए एक समर्पित प्राधिकरण के लिए कानूनी ढांचा स्थापित करने का निर्देश दिया, ताकि विभागों के बीच सुचारू समन्वय सुनिश्चित हो सके। बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है, "पिछले सिंहस्थ कुंभ की तुलना में चार से पांच गुना अधिक भीड़ को देखते हुए बुनियादी ढांचे के संबंध में योजना बनाने की आवश्यकता है।

योजनाओं में भीड़ प्रबंधन, घाटों, सड़कों व रेलवे और हवाई संपर्क का विस्तार शामिल होना चाहिए।" विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने वास्तविक समय पर भीड़ की निगरानी, ​​यातायात विनियमन के लिए एआई-आधारित प्रौद्योगिकी के उपयोग का निर्देश दिया।
 

Web Title: Nashik Simhastha Kumbh Mela 2027 CM Devendra Fadnavis control crowd with AI meeting called regarding Nashik Simhastha Kumbh Mela

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे