लाइव न्यूज़ :

नासिक निकाय चुनाव: शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी से आएं नेता को लगाया गले, भाजपा कार्यकर्ता बेटिकट, विधायक राहुल ढिकले के खिलाफ प्रदर्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2026 21:05 IST

Nashik civic elections: मालेगांव महानगरपालिका (एमएमसी) में 21 वार्ड की 84 सीट के लिए कुल 808 नामांकन प्राप्त हुए।

Open in App
ठळक मुद्दे94 नामांकन विभिन्न कारणों से अमान्य घोषित किए।जांच के बाद 714 नामांकन अब भी विचाराधीन हैं।उम्मीदवारी के बारे में झूठे आश्वासन दिए थे।

 

 

 

 

 

नासिकः नासिक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वफादारों ने उन्हें निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बजाए हाल ही में पार्टी में शामिल हुए लोगों को टिकट दिए जाने से नाराज होकर बृहस्पतिवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने नासिक रोड स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर विधायक राहुल ढिकले के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश कर रहे पार्टी की शहर इकाई के अध्यक्ष सुनील केदार का भी उन्होंने घेराव कर दिया और यह स्पष्ट करने को कहा गया कि उन्हें नासिक महानगरपालिका (एनएमसी) के चुनावों के लिए उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया गया। उन्होंने जानना चाहा कि दूसरों को किस आधार पर पार्टी से टिकट दिए गए थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पार्टी ने उन्हें उम्मीदवारी के बारे में झूठे आश्वासन दिए थे।

बाद में, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-आठवले (आरपीआई-(ए) के कार्यकर्ता भी भाजपा कार्यालय पहुंचे और सत्ताधारी महायुति गठबंधन के खिलाफ नारेबाजी की क्योंकि उन्होंने सीट बंटवारे के दौरान पार्टी को ध्यान में नहीं रखा था। बाद में भाजपा कार्यालय को बंद कर दिया गया और केदार, पुलिस सुरक्षा के बीच पार्टी कार्यालय से बाहर निकले।

शहर में भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति अब नियंत्रण में है। पार्टी के एक अन्य वफादार बालासाहेब घुगे ने बुधवार को वार्ड 29 से पार्टी टिकट न मिलने के विरोध में विधायक सीमा हीराय के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी नाराजगी दर्ज कराने के लिए खुद को थप्पड़ मारा।

नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 30 दिसंबर को एबी फॉर्म बांटने जा रहे केदार की गाड़ी का पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने पीछा भी किया था। इस बीच, बुधवार देर रात समाप्त हुई नामांकन पत्रों की जांच के बाद 31 वार्ड वाली नासिक महानगरपालिका में 122 सीट के लिए कुल 2,079 नामांकन वैध पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त कुल 2,356 में से 277 नामांकन विभिन्न कारणों से अमान्य थे।

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो जनवरी है और उम्मीदवारों की अंतिम सूची अगले दिन जारी की जाएगी। मालेगांव महानगरपालिका (एमएमसी) में 21 वार्ड की 84 सीट के लिए कुल 808 नामांकन प्राप्त हुए। इनमें से 94 नामांकन विभिन्न कारणों से अमान्य घोषित किए गए और जांच के बाद 714 नामांकन अब भी विचाराधीन हैं।

टॅग्स :Nashik PoliceMaharashtraदेवेंद्र फड़नवीसअजित पवारराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीकांग्रेसएकनाथ शिंदेEknath Shinde
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टकपास के खेत में ले जाकर दुकान मालिक गणेश राजेभाऊ घाटुल और दोस्त अशोक भास्कर पवार ने 13 और 14 वर्ष की प्रवासी मजदूरों की दो बेटियों से किया रेप

भारतPMC Election 2026: भाजपा को बड़ा झटका, विवाद के बीच उम्मीदवार पूजा मोरे ने नामांकन लिया वापस

भारतमुंबई नगर निकायः 32 सीट पर भाजपा-शिवसेना और उद्धव-राज ठाकरे में मुकाबला, कोई मजबूत तीसरे मोर्चे का उम्मीदवार मैदान में नहीं

भारतबीएमसी चुनाव 2025ः कांग्रेस, भाजपा, आप, राकांपा (शप) और बसपा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज, देखिए लिस्ट

भारतमहाराष्ट्र निकाय चुनाव: उम्मीदवारों की सूची में हेराफेरी?, चंद्रपुर इकाई अध्यक्ष सुभाष कासनगोट्टुवार को पद से हटाया

भारत अधिक खबरें

भारतपरीक्षा पे चर्चाः 9वें एडिशन और 3.56 करोड़ पंजीकरण, बच्चे, शिक्षक और अभिभावक से संवाद करेंगे पीएम मोदी

भारतगर्भ में 16 सप्ताह और 1 दिन का जीवित भ्रूण, गर्भपात कराने के लिए पत्नी की सहमति ही मायने?, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने कहा-पति का कोई हक नहीं

भारतभारत और पाकिस्तान ने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान किया, देखिए लिस्ट

भारत2026 में मानवरहित गगनयान मिशन और निजी रॉकेट लांचर, अंतरिक्ष क्षेत्र की प्रमुख बातें

भारतMost Dangerous Rivers: विलुप्त होने के कगार पर 32 नदियां, गंभीर संकट में 60 नदी?, खड़ी सौरा, दुहवा, सिर्मनिया, किऊल, हरोहर, बदुआ, चांदन, ओढ़नी, चीर और चंद्रभागा बेहाल