लाइव न्यूज़ :

'ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र सरेंडर....': डोनाल्ड ट्रंप के 'मध्यस्थता' के दावे को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा | VIDEO

By रुस्तम राणा | Updated: June 3, 2025 20:30 IST

संघर्ष विराम को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र मोदी ने सरेंडर कर दिया।"

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने कहा, मैं भाजपा और आरएसएस को अच्छी तरह समझ गया हूंउन्होंने कहा, थोड़ा सा भी इन पर दबाव डालो, तो ये डर कर पीछे हट जाते हैं कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर भी कार्टून के जरिए पीएम मोदी को घेरा

भोपाल: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भोपाल में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा-आरएसएस पर तीखा हमला बोला। संघर्ष विराम को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए गांधी ने कहा, "ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र मोदी ने सरेंडर कर दिया।" 

मंगलवार को भोपाल के रवींद्र भवन में पार्टी अधिवेशन को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, "एक वैचारिक लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस और संविधान है, दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस हैं, जो न तो इसका पालन करते हैं और न ही इसे बनाए रखना चाहते हैं। वे व्यवस्थित रूप से भारत की संस्थाओं पर कब्जा कर रहे हैं और धीरे-धीरे देश का दम घोंट रहे हैं। दूसरी लड़ाई सामाजिक न्याय की है। लोकसभा में मैंने देश के सामने वचन दिया था कि मैं लोकसभा और राज्यसभा दोनों में जाति जनगणना पारित करवाने के लिए काम करूंगा।"

उन्होंने कहा, "मैं भाजपा और आरएसएस को अच्छी तरह समझ गया हूं। थोड़ा सा भी दबाव डालो, तो वे डर कर पीछे हट जाते हैं - ठीक वैसा ही जैसा तब हुआ जब ट्रंप ने फोन करके कहा, 'नरेंद्र, सरेंडर।'" कांग्रेस पार्टी भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चला रही है, जिसमें यह कहानी गढ़ी जा रही है कि मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने घुटने टेक दिए हैं। ट्रंप ने बार-बार भारत-पाकिस्तान युद्धविराम कराने का श्रेय लिया है, उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने दोनों देशों पर व्यापार प्रतिबंधों की धमकी देकर संभावित परमाणु संघर्ष को टाल दिया है।

राहुल गांधी ने सरकार पर जाति जनगणना की योजना की घोषणा करने के बावजूद इसे लागू करने में बाधा डालने का आरोप लगाया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हमने लोकसभा में जाति जनगणना को पारित करके सामाजिक न्याय की वकालत करने का संकल्प लिया। जब उनसे सवाल किया गया, तो नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत और नितिन गडकरी ने कई स्पष्टीकरण दिए, लेकिन अंततः कम से कम दबाव में उन्हें झुकना पड़ा।"

गांधी ने कहा, "भाजपा-आरएसएस नेतृत्व ने जाति जनगणना के लिए दबाव में केवल दिखावटी वादा किया है, जबकि सक्रिय रूप से इसके क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न की है। इससे उनकी वास्तविक प्राथमिकताओं का पता चलता है - वे एक ऐसा भारत चाहते हैं जो अडानी और अंबानी की सेवा करे, न कि सामाजिक न्याय पर आधारित भारत।"

टॅग्स :राहुल गांधीनरेंद्र मोदीडोनाल्ड ट्रंप
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई