लाइव न्यूज़ :

Narendra Modi Govt 3.0: नरेंद्र मोदी सियासी करियर में पहली बार करेंगे गठबंधन सरकार का नेतृत्व, साथ शपथ ले सकते हैं 30 मंत्री: सूत्र

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 9, 2024 09:36 IST

देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनडीए सरकार के प्रमुख के तौर पर पीएम पद की शपथ लेंगे। संभावना जताई जा रही है कि उनके साथ भाजपा समेत एनडीए के 30 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनडीए सरकार के प्रमुख के तौर पर पीएम पद की शपथ लेंगेसंभावना जताई जा रही है कि मोदी के साथ भाजपा समेत एनडीए के 30 मंत्री भी शपथ ले सकते हैंराष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ समारोह में विदेशी मेहमानों समेत करीब 8000 लोग शामिल होंगे

नई दिल्ली: देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित भव्य शपथ समारोह में विदेशी गणमान्य व्यक्तियों सहित हजारों लोगों की उपस्थिति में एनडीए की नई सरकार के प्रधानमंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। अपुष्ट खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में भाजपा समेत एनडीए की ओर से करीब 30 मंत्री भी शपथ लेंगे।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ समेत करीब 8000 लोग शामिल होंगे। नई दिल्ली ने भारत की पड़ोस प्रथम नीति के तहत इन विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया है।

मोदी के राजनीतिक करियर में यह पहली बार होगा कि वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे। हाल ही में संपन्न चुनावों में भाजपा ने 240 लोकसभा सीटें जीतीं। पार्टी ने अपने एनडीए सहयोगियों एन चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू से समर्थन प्राप्त किया है।

कुमार और नायडू की पार्टियों ने कुल 28 लोकसभा सीटें जीती हैं, जो उन्हें मोदी की एनडीए सरकार 3.0 के लिए बेहद खास हैं। ऐसे में उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में इन दोनों पार्टियों के नेताओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आज 30 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है और पूरी मंत्रिपरिषद की संख्या 78 से 81 के बीच हो सकती है।

न्यूज चैनल ने बताया कि एन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी को चार विभाग मिल सकते हैं, जबकि जेडीयू को दो पद मिल सकते हैं। इसमें कहा गया है कि टीडीपी के राम मोहन नायडू, हरीश बालयोगी और दग्गुमल्ला प्रसाद मंत्री बन सकते हैं।

वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की ओर से मंत्रिपरिषद के लिए ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर के नाम हो सकते हैं। ठाकुर भारत रत्न से सम्मानित और समाजवादी प्रतीक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं।

जानकारी के अनुसार साल 2024 के लोकसभा चुनाव में 16 सीटें जीतने वाली टीडीपी ने कथित तौर पर चार विभागों और लोकसभा अध्यक्ष के पद की मांग की है। वहीं 12 लोकसभा सीटों वाली जेडीयू 2 कैबिनेट विभाग चाहती थी।

कई रिपोर्टों में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी चार बड़े विभागों गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे, सड़क परिवहन, कानून, सूचना प्रौद्योगिकी और शिक्षा जैसे कुछ अन्य प्रमुख मंत्रालय भी भाजपा अपने पास रख सकती है।

भाजपा ने कथित तौर पर अपने सहयोगियों से कहा है कि उनकी अन्य आकांक्षाओं और मांगों पर शपथ ग्रहण के बाद भी चर्चा हो सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पार्टी ने उनसे अपनी उम्मीदें कम करने के लिए भी कहा है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एलजेपी-पासवान के चिराग पासवान, जिनकी पार्टी ने 5 लोकसभा सीटें जीतीं, उनको भी नई मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

टॅग्स :नरेन्द्र मोदी शपथ ग्रहण समारोहनरेंद्र मोदीराष्ट्रीय रक्षा अकादमीBJPनीतीश कुमारजेडीयूतेलगु देशम पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट