Narendra Modi Interview: कश्मीर की समस्या की जड़ में 50 राजनीतिक परिवार, 50 सालों से सत्ता पर कर रखा है कब्जा

By स्वाति सिंह | Published: April 9, 2019 07:49 PM2019-04-09T19:49:42+5:302019-04-09T20:03:09+5:30

पीएम मोदी ने मंगलवार को नेटवर्क 18 के एडिटर इन चीफ और सीईओ राहुल जोशी को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने 'जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बात की।

Narendra Modi Interview: 'Some political family in the root of Kashmir problem' | Narendra Modi Interview: कश्मीर की समस्या की जड़ में 50 राजनीतिक परिवार, 50 सालों से सत्ता पर कर रखा है कब्जा

पीएम मोदी ने कहा कि इन कानूनों के कारण राज्य के लोगों का बहुत नुकसान हुआ है।

Highlightsपीएम मोदी ने ये इंटरव्यू नेटवर्क 18 के एडिटर इन चीफ और सीईओ राहुल जोशी को दी है। पीएम मोदी ने कहा जम्मू-कश्मीर का मामला पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने पास रखा और तभी से यह विवादों में घिरा रहा है।' 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेटवर्क 18 को दिए इंटरव्यू में जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत की। उन्होंने कहा 'कश्मीर की समस्या की जड़ में वहां बन बैठे हुए कुछ राजनीतिक परिवार हैं। ये सारी मलाई इतने साल इन्हीं कुछ परिवारों ने खाई है। कश्मीर के सामान्य नागरिकों को ये कोई भी फायदा पहुंचने ही नहीं देते हैं'।

उन्होंने आगे कहा 'कश्मीर की समस्या बहुत पुरानी है। अगर यह मामला देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के पास होता तो घाटी की मौजूदा समस्याएं होती ही नहीं। ये मामला पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने पास रखा और तभी से यह विवादों में घिरा रहा है।' 

पीएम मोदी ने आगे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बात- जम्हूरियत, कश्मीरियत और इंसानियत की बात याद दिलाते हुए पूछा, कश्मीर को विकास चाहिए, कश्मीर को विश्वास भी चाहिए लेकिन इसके बावजूद यहां हालात लगातार खराब होते चले गए। इस पर मोदी ने कहा कि कश्मीर घाटी में हो रहे काम तारीफ के काबिल हैं। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर में निवेश होना चाहिए, रोजगार के नए अवसर पैदा होने चाहिए। वहां आर्टिकल 35A या 370  नए रोजगार में रुकावट बने हुए हैं। इसीलिए कोई निवेश करने के लिए वहां नहीं जाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि इन कानूनों के कारण राज्य के लोगों का बहुत नुकसान हुआ है। पंडित नेहरू जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कुछ ऐसे नियम बनाकर गए हैं जो बहुत मुश्किल पैदा कर रहे हैं। इसलिए उनको एक बार फिर से देखने की जरूरत है।

Web Title: Narendra Modi Interview: 'Some political family in the root of Kashmir problem'