करतारपुर कॉरिडोर विवाद के बीच पीएम मोदी ने ठुकराया पाकिस्तान का न्योता, इस्लामाबाद सार्क सम्मेलन में नहीं होंगे शामिल

By पल्लवी कुमारी | Published: November 28, 2018 08:12 AM2018-11-28T08:12:22+5:302018-11-28T08:12:22+5:30

पाकिस्तान के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने यह घोषणा लोगों का अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए की है, क्योंकि करतारपुर कॉरिडोर खुलने को लेकर भारतीय मीडिया का इस ओर बहुत ध्यान है। 

Narendra modi govt reject pakistan Saarc meet invite | करतारपुर कॉरिडोर विवाद के बीच पीएम मोदी ने ठुकराया पाकिस्तान का न्योता, इस्लामाबाद सार्क सम्मेलन में नहीं होंगे शामिल

करतारपुर कॉरिडोर विवाद के बीच पीएम मोदी ने ठुकराया पाकिस्तान का न्योता, इस्लामाबाद सार्क सम्मेलन में नहीं होंगे शामिल

Highlightsभारत को पाकिस्तान ने कोई खासतौर पर निमंत्रण नहीं भेजा है, बल्कि यह एक औपचारिक प्रक्रिया हैपाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन का सभी देशों के सदस्य ने सार्वजनिक तौर पर बहिष्कार कर दिया था। 

भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाक को एक और झटका मिला है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन के लिए न्योता दिया था। जिसको केन्द्र सरकार ने ठुकरा दिया है। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दी सूचना

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद का हवाला देते हुए कहा था कि पाकिस्तना भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी को सार्क सम्मेलन के लिए न्योता भेज सकता है। गौरतलब है साल 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन का सभी देशों के सदस्य ने सार्वजनिक तौर पर बहिष्कार कर दिया था। 

पाकिस्तान सार्क सम्मेलन को आयोजित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता

खबरों के मुताबिक इस बार पाकिस्तान सार्क सम्मेलन को आयोजित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। हालांकि सार्क सम्मेलन की तारीख अभी तय नहीं की गई है। तारीख का ऐलान इसके सभी देश के मेंबर मिलकर फाइनल करेंगे। इसके बाद सभी देशों को निमंत्रण भेजना अनिवार्य होता है। 

पाकिस्तान ने कोई खासतौर पर नहीं भेजा है भारत को न्योता

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि भारत को पाकिस्तान ने कोई खासतौर पर निमंत्रण नहीं भेजा है, बल्कि यह एक अौपचारिक प्रक्रिया है। बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 में नेपाल में हुए सार्क सम्मलेन में शामिल हुए थे।  

पाकिस्तान ने जानकर की ये घोषणा 

वहीं, पाकिस्तान के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने यह घोषणा लोगों का अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए की है, क्योंकि करतारपुर कॉरिडोर खुलने को लेकर भारतीय मीडिया का इस ओर बहुत ध्यान है। 

Web Title: Narendra modi govt reject pakistan Saarc meet invite

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे