लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह के 'डर' पर दिया ये जवाब, जो कहा वो सुनकर गर्व होगा

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 3, 2019 11:28 IST

PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 के पहले इंटरव्यू में कई मसलों पर बात की। पीएम मोदी का ये इंटरव्यू 2019 के चुनाव का एजेंडा तय करने वाला है।

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 के पहले इंटरव्यू में कई मसलों पर बात की। पीएम मोदी का ये इंटरव्यू 2019 के चुनाव का एजेंडा तय करने वाला है। पीएम ने साल के पहले दिन ही ऐलान कर दिया कि आम चुनाव में जीत बीजेपी की होगी क्योंकि जनता का भरोसा उन पर अब भी कायम है। पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में तकरीबन हर सवाल पर जवाब दिया। पीएम मोदी ने यहां बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के डर पर भी बेबाकी से जवाब दिया। 

पीएम मोदी से जब पूछा गया कि मॉब लिंचिंग, गौ हत्या, नसीरुद्दीन शाह और समाज के बुद्धिजीवी वर्ग भारत में सुरक्षा को लेकर डरते हैं? मुसलमान का देश में सुरक्षित महसूस नहीं करना?  इन सब सवालों के जवाब में पीएम मोदी ने कहा,  

''पहली बात है कि ऐसी कोई भी घटना जो हमारे समाज में हो रही है वो सभ्य समाज को शोभा नहीं देती है...ऐसी घटनाओं के पक्ष में किसी को नहीं होना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है कि ये घटनाएं 2014 से पहले नहीं होती थी।  ये समाज में एक कमी का रूप है। मैं आरोप-प्रत्यारोप के पक्ष में भी नहीं हूं। देश के सभी नागरिकों का मैं आदर करता हूं और देश के सभी बुद्धिजीवियों को भी ऐसा ही माहौल पैदा करने में अपना योगदान देना चाहिए।''

अरब देश के मुस्लिम विद्वान का हवाला देते हुए कहा, ''हमें भारत से कुछ सीखना चाहिए। ये दुनिया लोग कह रहे हैं। उनका कहना है कि भारत में इतने संप्रदाय के होने के बाद भी लोग प्रेम से रहते हैं, जबकि हम एक समुदाय के लोग होकर मारकाट करते हैं।''

पीएम मोदी ने कहा, हमें भारत पर गर्व करना चाहिए। बीजेपी सबका साथ और सबका विश्वास के एजेंडे को लेकर आगे चली है... 18 हजार गांव में बिजली नहीं थी। हम पूछने नहीं गए थे कि किस संप्रदाय का गांव था, हमने सबको लाभ दिया। देश के चार करोड़ परिवार के पास बिजली नहीं थी, हम ये नहीं पूछने जाते है कि वहां के लोग मंदिर जाते हैं या मस्दिज...ये पूछना हमारा काम नहीं है। हमने तय किया कि इन चार करोड़ परिवार के घर में बिजली बस जानी चाहिए। पांच से छह करोड़ मां-बहनों को हमें गैस चुल्हा का इंतजाम करवाया है...हम ये पूछने नहीं गए थे कि उनका धर्म क्या है।''

देखें पीएम मोदी का वो वीडियो, जिसमें उन्होंने मॉब लिंचिंग और नसीरुद्दीन शाह पर जवाब दिया। 

क्या दिया था नसीरुद्दीन शाह ने बयान 

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ''हमने बुलंदशहर हिंसा में देखा कि आज देश में एक गाय की मौत की अहमियत पुलिस ऑफिसर की जान से ज्यादा होती है।''

नसीरुद्दीन शाह ने ये भी कहा कि इन दिनों समाज में चारों तरफ जहर फैल गया है। उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात का डर लगता है कि अगर कही मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा जाए कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। आज पूरे समाज में हिन्दू मुस्लिम का जहर फिर से घुल गया है।''

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘मुझे बचपन में धार्मिक शिक्षा मिली थी। रत्ना (अभिनेता की पत्नी) एक प्रगतिशील घर की थी और उन्हें ऐसा कुछ नहीं मिला और हमने तय किया कि हम अपने बच्चों को धार्मिक शिक्षा नहीं देंगे क्योंकि मेरा मानना है कि किसी के अच्छे होने या बुरे होने का धर्म से कोई लेना देना नहीं है’ नसीरुद्दीन शाह का अपने बच्चों के लिए भयभीत होना 2015 में आमिर खान द्वारा असहिष्णुता पर दिए गए बयान की ही तरह है। 

 2019 के पहले इंटरव्यू में पीएम मोदी ने इन-इन मुद्दों पर भी की बात (  PM Modi Interview With ANI)

राम मंदिर पर पीएम मोदी 

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर पर अध्यादेश लाने पर कोई भी फैसला न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हो सकता है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने के वास्ते हरसंभव कोशिश करने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कई टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित किए गए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘न्यायिक प्रक्रिया को अपना काम करने दें। इसे राजनीतिक दृष्टि से ना तोलें। न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने दें। न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार के तौर पर हमारी जो भी जिम्मेदारी होगी उसके लिए हम हरसंभव कोशिश करने के लिए तैयार हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘बम और बंदूक के शोर में बातचीत नही सुनी जा सकती। आतंकवाद का समर्थन करने वाला पाकिस्तान आज अलग-थलग पड़ गया है।’’ 

सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी 

-सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को दिए जा रहे समर्थन पर रोक नहीं लगा पाने के लिए आलोचना के बीच प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि यह सोचना बहुत ‘‘बड़ी गलती’’ होगी कि पाकिस्तान महज ‘‘एक लड़ाई’’ से सुधर जाएगा।

महागठबंधन पर पीएम मोदी 

- मोदी ने 2019 के चुनावों में भाजपा को हराने के लिए महागठबंधन बनाने के विपक्ष के प्रयासों, मोदी मैजिक, आरबीआई गवर्नर के पद पर उर्जित पटेल का इस्तीफा, नोटबंदी, भीड़ की हिंसा और राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में भाजपा की हार समेत कई मुद्दों पर भी सवालों के जवाब दिए।

 किसानों के कर्जमाफी पर पीएम मोदी

- उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज कर दिया कि सरकार किसान विरोधी है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बैंकों से कर्ज लेने वाले किसानों की संख्या कम है। ज्यादातर किसान साहूकार से कर्ज लेता है। जब सरकारें ऐसी घोषणा करती है तो उसमें असल किसान नहीं आ पाता है। जो किसान मर रहे हैं, वे ऐसी योजनाओं के दायरे से बाहर हैं।’’ 

आरबीआई गवर्नर के पद से इस्तीफे पर पीएम मोदी 

- आरबीआई गवर्नर के पद से इस्तीफा देने के लिए पटेल को मजबूर करने पर विपक्ष के आरोपों पर मोदी ने कहा कि वह निजी कारणों से छह महीने से सेवा से मुक्त करने का आग्रह कर रहे थे और लिखित में भी अनुरोध किए गए।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ) 

टॅग्स :नसीरूद्दीन शाहनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए